Advertisement

श्री श्याम रियल एस्टेट कंपनी नीमच का एक और कारनामा बालाजी ग्रीन्स कॉलोनी में हो रही बंधक प्लाटों की रजिस्ट्री क्रेता को धोखे में रख कर बेचे बंधक प्लाट

लोकेशन उज्जैन
रिपोर्टर नितिन पंड्या

श्री श्याम रियल एस्टेट कंपनी नीमच का एक और कारनामा
बालाजी ग्रीन्स कॉलोनी में हो रही बंधक प्लाटों की रजिस्ट्री
क्रेता को धोखे में रख कर बेचे बंधक प्लाट

बड़नगर। पाल रोड बड़नगर पर बनी बालाजी ग्रीस के नाम से कॉलोनी जिसे श्री श्याम रियल एस्टेट कंपनी नीमच द्वारा निर्मित किया गया है जिसमें शासन के नियमों को अनदेखा कर कॉलोनी का निर्माण किया गया है वहीं इस कॉलोनी में प्लाट खरीदने वाले लोगों के साथ कॉलोनाइजर द्वारा उन्हें प्लाटों की हकीकत ना बताते हुए धोखे में रखकर धोखाधड़ी पूर्वक प्लाटों का विक्रय कर दिया और राशि हड़प कर ली जिसे लेकर पीड़ित भूखंड धारक ने बड़नगर पुलिस थाने में आवेदन प्रस्तुत किया है आपको बता दे की पंकज पिता रामलाल जाति भील निवासी ग्राम उबराड़ीया तहसील बड़नगर ने पुलिस थाने पर दिए अपने शिकायती आवेदन में बताया कि प्राचीन बालाजी ग्रीन्स कॉलोनी में भूखंड क्रमांक 186 दिनांक 16.4.2024 को क्रय किया था जिसकी कीमत 6,31,100 में से 2,21,0100 रुपए आरटीजीएस किया था तथा शेष राशि 4,10,000 आवेदक ने विक्रेता को नगद भुगतान किए थे और भूखंड का विक्रय पत्र करवाया था तथा विक्रय पत्र संपादित करवाने के बाद मकान निर्माण के लिए आवेदक ने टाटा कैपिटल बैंक शाखा उज्जैन से लोन की कार्यवाही की लोन सैंक्शन भी हो गया लेकिन लोन की राशि देने से पूर्व बैंक ने आवेदक से प्लांट की एनओसी मांगी बताया कि यह प्लांट बधक हैं। आप जब तक इस प्लांट की एनओसी नहीं दोगे तब तक आपको लोन नहीं मिलेगा तब जाकर आवेदक को पता चला कि कॉलोनीनाईजर द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए बंधक प्लाट की रजिस्ट्री कर दी गई है और अब NOC भी नहीं दी जा रही है जिसके कारण आवेदक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

और थक हार कर उसने पुलिस थाने की शरण ली है और थाने में आवेदन दिया है आवेदन में आवेदक ने यह भी कहा है कि कॉलोनी नजर द्वारा मुझे एनओसी नहीं दी जा रही है और मुझे अपमानित किया जा रहा है और बोल रहा है कि मैं NOC नहीं देता हूं तुमसे जो बने सो कर लेना जहां शिकायत करना हो वहां कर देना मैं किसी से नहीं डरता हूं यहां सवाल यह उठता है कि अपने खून पसीने की कमाई से तिनका तिनका जोड़कर अपना आशियाना बसाने के लिए भूखंड खरीदते हैं लेकिन ऐसे कुछ धोखेबाज कॉलोनी नाइजर जो की जनता के साथ धोखा कर उनकी गाड़ी कमाई पर अपना कब्जा मानते हुए धोखे से हड़प कर लेते हैं उसके बावजूद भी ऐसे धोखेबाजों पर शासन का शिकंजा नहीं कसना कहीं ना कहीं शासन प्रशासन के जिम्मेदारों के कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है क्या शान इतना कमजोर है कि कॉलोनाइजर द्वारा सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर जनता को धोखा देकर धोखाधड़ी करते हुए उनके सपनो को चकनाचूर कर देते हैं लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। जिससे उनके हौसले और बुलंद होते जाते हैं और वह जनता के साथ इस तरह की खुली लूट को अंजाम देते हैं अब देखना आया होगा कि बड़नगर के पाल रोड स्थित बालाजी ग्रीन कॉलोनी जिसे श्री श्याम रियल स्टेट कंपनी नीमच द्वारा निर्मित किया गया है और शासन के नियमों को ताक में रखकर यहां कॉलोनी निर्मित की गई है जिसकी जांच भी तहसीलदार माला राय द्वारा विगत दिनों की गई थी। जिसमें कंई कमियां पाई गई थी जिसका पंचनामा भी तहसीलदार द्वारा बनाया गया था लेकिन पंचनामा बनाने के बाद आगे की कार्यवाही क्या हो रही है और कब तक होगी यह तो जांच अधिकारी की बता पाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!