जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में की गई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। 15 सितम्बर 2025/ जिला पंचायत की सामान्य सभा की तृतीय बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय एकीकृत आदिवासी विकास विभाग गौरेला के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे एवं सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत से संबद्ध विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी और कार्यों पर विभागवार चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने वृक्षारोपण कार्यों का जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में परीक्षण करने की बात कही। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों की मरम्मत, एकल शिक्षकीय विद्यालयों की संख्या, स्कूलों में किचन शेड एवं शौचालय की स्थिति तथा जर्जर स्कूलों की जानकारी चाही गई।

बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका की रिक्त पदों की भर्ती, बैगा बाहुल्य क्षेत्र में सड़क स्वीकृति, खाद बीज वितरण एवं भंडारण की स्थिति, पेयजल की समस्या, वृक्षारोपण, सड़क, नाली पुल-पुलिया आदि के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी। बैठक में वन्य प्राणीयों के हमले से जन-धन हानि की मुआवजा पर भी चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे ने शासन की महत्वपूर्ण अभियान आदि कर्मयोगी अभियान के बारे में जानकारी दी और सभी सदस्यों को इस अभियान में सहभागी बन कर ट्रायवल विलेज विजन 2030 तैयार करने में सहयोग करने कहा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री भंवर सिंह गोवास, श्री पवन पैकरा, श्रीमती श्याममणि राठौर, श्रीमती पूर्णिमा पैकरा, श्रीमती राधा रैदास, श्रीमती नंदिनी आर्मो, श्रीमती नेहा सलाम, श्रीमती बुंदकुंवर मास्को सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


















Leave a Reply