लोकेशनउज्जैन
रिपोर्टरनितिन पंड्या
शिवसेना की पहल जन संवाद में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया 135 से ज्यादा लोगो ने अपनी समस्या बताई

बड़नगर नगर की आमजन की विभिन्न जनसमस्याओ को लेकर शिवसेना बड़नगर द्वारा स्थानीय हजारीबाग बस स्टेण्ड पर “जनता के सेवक जनता के बीच” जनसंवाद का आयोजन लिया गया था, जिसमे जनता की प्रमुख समस्याएं लेख कर आपके समक्ष प्रस्तुत की जा रही है। जिनके निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को सूचित कर प्रमुखता से उक्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र करवाने हेतु सहयोग प्रदान करें। प्रमुख समस्याएं निम्न लिखित है:-
1. बिजली संबंधी समस्याएँ अत्यधिक बिजली बिल, खराब मीटर एवं बार-बार डीपी कट की समस्या एवं विभिन्न कॉलोनीयों में पोल नहीं है तथा स्ट्रीट लाईट भी नहीं लगाई गई है।
2. नगर पालिका की अव्यवस्था नगर की टूटी सड़कें, खराब नालिया, गड्डे, सफाई व्यवस्था में कमी, लाउडस्पीकर व केमरो को दुरुस्त, नामांतरण कार्यों में देरी एवं कागजी प्रक्रियाओं में कठिनाई।
3. निराश्रित गौवंश नगर में निराश्रित गौवंश की समस्या, उनकी दुर्दशा एवं मृत्यु उपरांत अंतिम संस्कार की व्यवस्था का अभाव। गोवंश के लिये स्थायी नहीं तो वेकल्पिक व्यवस्थाओ की पूर्ति की जाए तथा उनके ईलाज की व्यवस्थाएं की जावे। श्वानो की संख्या अधिक है, जीबके काटने के प्रकरण बढ़ रहे है वेक्सिन लगाई जाए।
4. पेयजल व्यवस्था स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने एवं जल स्वच्छता पर ठोस कदम उठाए जाएँ। पेयजल स्त्रोतो की निरंतर साफ सफाई की जावे व नदी व घाटों को स्वच्छ रखा जावे।
5. पीडब्ल्यूडी संबंधी मुद्दे नगर की सड़कों की खराब स्थिति को दुरुस्त किया जावे एवं प्रायः देखा गया है कि रेस्ट हाउस में व्यक्ति विशेष के लिये स्थायी रूप से कक्ष की उपलब्धता की जा रही है, जिससे अन्य जनप्रतिनिधियों को सुविधाएं नहीं मिल पाती है।
6. यातायात व्यवस्था – यातायात अव्यवस्थित है, अतिक्रमण हटाया जाए सुचारु व्यवस्था की जावे है।
7. शासकीय अस्पताल उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँ तथा शासकीय अस्पताल का स्थानांतरण अन्यत्र न किया जाए। कुछ सुविधाएं यहाँ भी सुचारु रूप से चलने दी जाये। हॉस्पिटल में मच्छरों का प्रकोप अत्यंत ज्यादा है, जिस पर व सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये
ब्लड बैंक बड़नगर में हो।
8. स्वाध्याय भवन रास्ते के चौड़ीकरण की समस्या का समाधान किया जाए।
9. प्रायवेट हॉस्पिटल्स निजी अस्पतालो द्वारा मनमानी की जाती है व आमजन की मेहनत से कमाए हुए रुपयों का दुरूपयोग किया जाता है। जिनकी रेट लिस्ट पर संज्ञान लिया जाकर उचित व्यवस्था की जावे ताकि निजी अस्पताल अपनी मनमानी नहीं कर सके।
10. ऑडिटोरियम स्थल स्थानीय बस स्टेण्ड पर कई वर्षों से सिनेमा हाला का निर्माण किया जाकर बंद पड़ा है जिसे
वर्तमान में ऑडिटोरियम के रूप में उपयोग किया जा सकता है
11. आधार सेवा केंद्र आधार सेंटरो की संख्या बढ़ाई जाए ताकि आमजन को सुविधा मिल सके।
12. बरगाड़ी रोड भगवती माता मंदिर से बरगाड़ी रोड का निर्माण शीघ्र किया जाए।
नए सड़क निर्माण कार्य नई सड़कों में पानी की निकासी की व्यवस्था हो एवं पुरानी कॉलोनियों में भी नए रोड निर्माण किए जाएँ।
13. नगर के प्रमुख मार्ग नरसिंह मंदिर गाँधी चौक से रेलवे स्टेशन के बीच में सार्वजानिक सुलभ शौचालय का निर्माण किया जावे।
उपरोक्त सभी समस्याएँ आम नागरिकों के जीवन पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालती हैं। अतः आपसे निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से इन पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाए जाएँ।
स्वास्थ अधिकारी , नगरपालिका अधिकारी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, विद्युत मंडल अधिकारी इस जन संवाद में शामिल हुए
एवं भरोसा दिलाया कि काम जल्दी किए जाएंगे

















Leave a Reply