ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर
डॉ मनोज गंगवानी ने किया 75 वर्षीय महिला का जटिल ऑपरेशन 47 वर्षीय महिला की बच्चेदानी से निकली 34 गाँठे

राठी हॉस्पिटल सेवा सदन रोड भीलवाड़ा में एक वृद्ध 75 वर्षीय माताजी जो कि माहवारी बंद होने के बाद दोबारा ब्लीडिंग होने से काफी परेशान थी । 75 साल की उम्र एवं 200/ 110 mmHg बीपी एवं कमजोर शरीर होने के बावजूद भी इतना क्रिटिकल स्थिति में डॉक्टर मनोज गंगवानी एवं उनकी टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया एवं बच्चेदानी से डेढ़ किलो की गांठ निकाली । मरीज अभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इसी तरह ही दूसरे दिन
एक 47 वर्षीय महिला जिसके माहवारी की समस्या के कारण बहुत ब्लीडिंग होती थी।जांच में बच्चेदानी में खराबी होना पाया गया। डॉक्टर मनोज गंगवानी एवं उनकी टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर बच्चेदानी से 34 विभिन्न आकार की गांठे निकाल एवं बच्चेदानी का ऑपरेशन कर मरीज को राहत प्रदान की। डॉ मनोज अभी राठी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे है।मरीज के परिजनो ने अस्पताल प्रबन्धन एवं डॉ मनोज गंगवानी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।

















Leave a Reply