Advertisement

शहडोल जयसिंहनगर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरी के सैकड़ों ग्रामीण आज पहुंचे लोकप्रिय विधायक श्री शरद कोल जी के पास सचिव रमाकांत द्विवेदी के भ्रष्टाचार के शिकायत को लेकर

शहडोल जयसिंहनगर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरी के सैकड़ों ग्रामीण आज पहुंचे लोकप्रिय विधायक श्री शरद कोल जी के पास सचिव रमाकांत द्विवेदी के भ्रष्टाचार के शिकायत को लेकर

जिला ब्यूरो शहडोल की रिपोर्ट

शहडोल जयसिंहनगर ग्राम पंचायत देवरी के सचिव रमाकांत द्विवेदी का भ्रष्टाचार का मामला लेकर ग्राम पंचायत देवरी के ग्रामीण पहुंचे विधायक श्री जुगल कोल के पास अपनी आखिरी उम्मीद लेकर लगातार ग्रामीणों के द्वारा आज कई माह से कलेक्टर शहडोल की जनसुनवाई में सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे थे अपनी समस्या लेकर एव ज्ञापन भी सोपा गया था और जनपद पंचायत सीईओ गया था लेकिन उनका निराकरण कहीं से नहीं हो रहा था लगातार कई मीडिया इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट में खबर प्रकाशित हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण आखिरी उम्मीद लेकर लोकप्रिय विधायक माननीय श्री शरद कोल के पास सैकड़ो ग्रामीण आज दिनांक को पहुंचे एवं अपनी-अपनी सब समस्या से विधायक महोदय को अवगत करवाया विधायक महोदय ने अवशोषण दिया है कि कार्यवाही निश्चित होगी हम आपको बता दें कि सचिव ग्राम पंचायत देवरी रमाकांत द्विवेदी ग्राम पंचायत में लगभग आज से 10 सालों से पदस्थ हैं और लगातार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना निर्माण के ही पैसा आहार कर लिया गया है एवं ग्रामीण अनपढ़ लोगों से उनका काम करने की आवाज में रिश्वत ले ली गई है आवास पेंशन शौचालय लघु तालाब कपिलधारा गौशाला दिलाने के नाम पर और पैसा लेने पर भी सचिव के द्वारा कोई काम नहीं करवाया गया और ग्रामीण अपनी काम को लेकर सचिव को बोलते हैं कि साहब हमारा पैसा दे दो सचिव साहब बोलते हैं कि पैसा का नाम लोगे तो मैं तुम्हें झूठा केस में फंसा दूंगा मैं पैसा वाला व्यक्ति हूं मेरा पहुंच ऊपर से लेकर नीचे तक है जिससे ग्रामीण काफी डरे हुए थे जनपद पंचायत सीईओ जयसिंहनगर के पास पहले शिकायत किया गया फिर दूसरी बार एसडीएम जयसिंहनगर को शिकायत किया गया कहीं से कार्यवाही नहीं होने से कलेक्टर की जनसुनवाई में भी पहुंचे रहे ग्रामीण वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई एवं जांच टीम जांच करने ग्राम पंचायत जरूर आई रही जपो जनपद पंचायत जयसिंहनगर एसडीएम जयसिंहनगर ने जांच भी किया लेकिन उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया था जिससे आखिरी उम्मीद लाई के लोकप्रिय विधायक के पास न्याय की गुहार लगाई है संवेदनशील विधायक महोदय भी अवशोषण दिए है कि बिल्कुल निश्चित ही कार्यवाही होगी जांच कर कर अब यह देखना होगा क्या कार्रवाई होता है विधायक महोदय के यहां जाने के बाद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!