कटनी में लूट के इनामी बदमाश राहुल बिहारी गिरफ्तार, लोडेड कट्टे के साथ रेलवे स्टेशन से धराया

कटनी: जिले के बहुचर्चित लूट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इनामी बदमाश राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी को कोतवाली पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सूझबूझ से आरोपी को कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। राहुल बिहारी कटनी से बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
*लूट की सनसनीखेज वारदात का मुख्य आरोपी*
दिनांक 12 जून 2025 को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी स्थित राधाबाई मार्केट में गोपाल गिफ्ट स्टोर के संचालक सुरेश मोटवानी से तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर 10,000 रुपये की लूट की थी। बदमाशों ने दुकानदार को पुराने मामले में राजीनामा करने की धमकी भी दी थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले में पहले ही तरुण जाटव उर्फ गांधी, अतुल उर्फ सुल्तान निषाद और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी राहुल बिहारी लंबे समय से फरार था।
*पुलिस की सघन तलाशी और तकनीकी मदद से सफलता*
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने राहुल बिहारी की तलाश में इंदौर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में छापेमारी की। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी को ट्रेस किया और 14 सितंबर 2025 को कटनी रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी (31 वर्ष, निवासी मानसरोवर कॉलोनी, थाना माधवनगर) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके आधार पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया।
*आदतन अपराधी है राहुल बिहारी*
राहुल बिहारी एक कुख्यात आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ कटनी जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती और मारपीट जैसे 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके खिलाफ पहले से ही थाना माधवनगर से जिला बदर की कार्रवाई प्रस्तावित है, जो वर्तमान में प्रभावी है। जांच में पता चला कि आरोपी विदेशी सिम का इस्तेमाल कर अपनी लोकेशन छिपाने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में उसने कटनी के कुछ लोगों के नाम भी उजागर किए, जो उसे आर्थिक मदद और संरक्षण दे रहे थे। पुलिस इनकी गहन जांच कर रही है।
*पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में साइबर सेल के आरक्षक अजय साकेत, थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अरुणपाल सिंह, कुलदीप सिंह, प्रधान आरक्षक उमेश सिंह, आरक्षक अभिषेक राय और राहुल तिवारी की विशेष भूमिका रही।
*पुलिस की चेतावनी*
पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं। इस गिरफ्तारी से कटनी में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा है।
प्रकाशन हेतु
कोतवाली पुलिस, कटनी
















Leave a Reply