कोन लैम्पस में यूरिया की भारी किल्लत, किसान परेशान
सचिव पर मनमानी का आरोप, किसानों ने किया कार्रवाई की मांग
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
कोन / सोनभद्र ।विकास खंड कोन में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। जहाँ सैकड़ों किसान पिछले कई दिनों से कोन लैम्पस पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा है।
किसानों का आरोप है कि समिति सचिव मनमानी कर रहे हैं और उनके व कुछ तथाकथित लोगों के मिलीभगत से अपने चहेतों को अधिक संख्या में बोरी खाद दे रहे हैं और वहीँ छोटे किसानों को खाद से वंचित किया जा रहा है। लोगों का कहना सचिव की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि किसानों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं।जिसके क्रम में
समिति सचिव का कहना है कि वे सिर्फ समिति सदस्यों को ही खाद दे सकते हैं जिसके क्रम में उन्होंने समिति पर सूचना भी चस्पा किया था पर उनके ही बनाये नियमों के विपरीत कुछ तथाकथित लोगों के इशारे पर वितरण कार्य शुरू हुआ। लोगों की मानें तो समिति के स्थानीय लोगों को उर्वरक नहीं मिला बल्कि अन्य समिति के लोगों को उर्वरक दिया गया। स्थानीय किसान सुनील व राजकिशोर विश्वकर्मा का कहना है कि 266 रुपए 50 पैसा से 300 रुपए तक वसूली की जा रही है जबकि सरकारी दर 266.50 है इस तरह का मामला अन्य समिति को देखने को मिल रहा है जो जाँच का विषय है।उनके द्वारा किसानों के जेब में डाका डालने का कार्य किया जा रहा है। किसानों का यह भी कहना है कि फसल बर्बाद होने की कगार पर है जहाँ संबंधित अधिकारियों के उपर इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। किसान सुरेंद्र, अखिलेश, प्रदीप, राज किशोर विश्वकर्मा और सुनील समेत कई किसानों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है। बतातें चलें कि
केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। लेकिन स्थानीय स्तर पर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण किसान परेशान हैं जहाँ पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने के बावजूद किसानों को नहीं दिया जा रहा है। इससे उनकी फसल को नुकसान हो रहा है।इस बावत सदर एडीसीओ ने बताया कि सिर्फ अभी जो समिति के सदस्य हैं उन्हें ही खाद दिया वितरण किया जायेगा उसके बाद छोटे किसानों को खाद वितरण किया जाएगा ।

















Leave a Reply