शहडोल। गोहपारू रीवा रोड में गोहपारू से कालों की तरह दौड़ रहा है भूसा से ओवरलोड ट्रक क्षमता से ऊपर भरी जा रही भूसा पुलिस नहीं कर पा रही कोई कार्यवाही
पुलिस सिर्फ गरीबों के ऊपर करती है कार्यवाही 15 फीट ऊंचा एवं चौड़ा किसी अधिकारी को दिखाई नहीं देता गोहपारू एवं और थानों की पुलिस नहीं कर पा रही कार्रवाई
जिला ब्यूरो राजेश कुमार यादव

शहडोल गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत जेतपुर रोड से काई ट्रक गुजरते हैं भूसा से ओवरलोड लेकिन पुलिस की नजरों से दूर है कई माह से ओवरलोड ट्रक बीच मार्केट से गुजर रही है एवं ओवरलोड से रीवा रोड में जाम की स्थिति बन जाती है जिस राह गिरो को काफी समस्या आ रही है और पुलिस इस ट्रक पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है हालांकि गरीबों की कोई भी गाड़ी जाती है तो पुलिस के द्वारा चालानी कार्रवाई की जाती लेकिन पुलिस देखकर भी एवं जानकर भी अनजान बनी बैठी हुई है पुलिस की कार्यवाही नहीं होने से बड़ी घटना घट सकती है हम आपको बता दें कि शहडोल जिला के गोहपारू के आसपास गांव से राइस मिलों से ओवरलोड भूसा ट्रक में भरी जाती है एवं उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है और क्षमता से उपर लोड किया जा रहा है सारे नियम तक पर रखकर नियम विरुद्ध परिवहन किया जा रहा है जिससे रीवा रोड में कालों की तरह मर्र आ रहा है ट्रक गोहपारू। रीवा शहडोल मार्ग पर हर पल बना रहता है खतरे का अंदेशा।15 फिट ऊंचा और 15 फिट चौड़ा खचाखच भरा ओवर लोड भारी वाहन हाईस्टीट करेंट को छूते हुए निकल रहा है और पीछे से आने वाले अन्य प्रकार के वाहन को साईड लेने में भारी दिक्कत होती है। जिससे खतरे का अंदेशा बना रहता है बताया जाता है कि गोहपारू से यू पी के लिए हर रोज भूंसा रोड हो रहा है हम आपको फोटो और वीडियो के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं कि पूरा यातायात व्यवस्था किस तरह से प्रभावित हो रहा है। किसी बड़े वाहन बस को यदि साइड लेना है तो उसे पटरी के नीचे उतारना पड़ता है। जब कि इस बात को हर विभाग के अधिकारी देख रहे हैं कि डामर रोड का हाल किस तरह से है। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन अनदेखा बना हुआ है समय रहते यदि किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई तो इन माफियों की भारी वाहनों से किसी भी समय बड़ी दुघर्टना हो सकता है।
















Leave a Reply