Advertisement

मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिक नियोजन में लाएं प्रगति, अपूर्ण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं – श्री गेमावत

मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिक नियोजन में लाएं प्रगति, अपूर्ण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं – श्री गेमावत

विभागीय समीक्षा बैठक में लेबर बजट सहित अन्य कार्यों में वांछित प्रगति नहीं पाए जाने पर दो उपयत्रियों के एक सप्ताह के पारिश्रमिक/वेतन कटौती और एक को चेतावनी पत्र जारी करने जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश

कटनी (12 सितंबर 2025)- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अपूर्ण निर्माण कार्यों को तकनीकी मापदंडों का पालन करते हुए गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं। श्रमिक नियोजन में वृद्धि एवं लेबर बजट को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करें। इस आशय के निर्देश शुक्रवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं तकनीकी अधिकारियों को दिए। श्री गेमावत ने जनपद पंचायत वार निर्धारित एजेंडा के अनुसार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मध्याह्न भोजन कार्यक्रम (एमडीएम),15वां वित्त,मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार विस्तार से समीक्षा करते हुए जानकारी ली।

जताई नाराजगी

जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने सख्त लहजे में कहा कि राज्य शासन और जिला प्रशासन की मंशा के अनुरूप संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन अत्यंत संवेदनशीलता के साथ करें, इसमें कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि लापरवाह लोक सेवकों को नहीं बक्शा जायेगा। मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए श्रमिक नियोजन एवं लेबर बजट में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने एवं समाधान कारक उत्तर नहीं देने पर जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के उपयंत्री संदीप डेहरिया एवं देवनंदन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के पारिश्रमिक/वेतन कटौती के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार जनपद पंचायत कटनी की उपयंत्री आरती पाल द्वारा भी मनरेगा कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर चेतावनी पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए आवास पूर्णता,ई केवाईसी कार्य में प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनपद पंचायत बड़वारा के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बीसी अंकित श्रीवास्तव के अनुपस्थित रहने एवं योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं पाई जाने पर नाराजगी जताई एवं कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत समीक्षा के दौरान जिला और खंड स्तरीय विभागीय योजना प्रभारियों से रूबरू हुए। उन्होंने योजनाओं में प्रगति लाने सुझाव लिए और आगामी बैठक के पूर्व लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं अन्य स्तरों से प्राप्त शिकायतों का करें संतुष्टि पूर्ण निराकरण

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं अन्य स्तरों से प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण एवं तत्परता पूर्वक आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त लंबित शिकायतों के प्रतिवेदनों की जानकारी ली।

न्यायालयीन प्रकरणों में करें तत्परता पूर्वक आवश्यक कार्रवाई

समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने विधि शाखा में माननीय न्यायालय में रिट पिटिशन एवं अवमानना के प्रकरणों में जवाब दावा प्रस्तुत किए जाने के संबंध में जानकारी ली। न्यायालयीन प्रकरणों में तत्परता से यह यथोचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इनकी रही मौजूदगी

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्व श्री अनुराग मोदी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से कार्यपालन यंत्री गौरी शंकर खटीक, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, मनरेगा के परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढ़ार, सहायक परियोजना अधिकारी विजय लक्ष्मी मरावी एवं मृगेंद्र सिंह, एनआरएलएम की डीपीएम शबाना बेगम, मीडिया प्रभारी योगेंद्र कुमार असाटी, आरजीएसए से पंकज नामदेव, जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री, उपयंत्री, एपीओ, एएओ, एसबीएम और पीएमएवायजी के बीसी ,जनपद शिक्षा केंद्र के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!