अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी -शिक्षक दिवस पर समाज के निर्माणकर्ता कई शिक्षकों को वाराणसी मे मिला उत्कृष्ट विशेष सम्मान

वाराणसी। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुए राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने देखा। इस मौके पर स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कहा कि “शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, समाज के बच्चों का भविष्य उसके हाथों में सुरक्षित होता है।” उन्होंने शिक्षकों को समाज का पथप्रदर्शक बताते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य निश्चिंत होकर शिक्षकों को सौंपते हैं। जनपद के सभी आठ विकास खंडों में भी शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर भी सर्किट हाउस में चयनित शिक्षकों को प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, प्रदीप अग्रहरि, जगदीश त्रिपाठी, मधुकर चित्रांश, चंद्रशेखर, युवा मोर्चा के पदाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण त्रिलोकी शर्मा सहित खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेंद्र सरोज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

















Leave a Reply