रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
अवैध गोवंशीय पशु तस्करी पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
डुमरी:अवैध गोवंशीय पशु तस्करी के विरूद्ध गिरिडीह
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के आदेशानुसार एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के
नेतृत्व में डुमरी एवं निमियांघाट थाना के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 15/16 मार्च की दरमियानी रात्रि में डुमरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरैया मोड़ पुल के पास गोवंशीय पशु लदा दो पिक-अप गाड़ी वाहन संख्या
जेएच 10बीपी 0824 एवं वाहन संख्या जेएच 09 एके 8751 को पकड़ा गया।जहां पहले वैन में क्रुरता पूर्वक 02 गाय एवं 09 बैल कुल 11 गोवंशीय पशु को लदा था जबकि दूसरे वाहन में क्रुरता पूर्वक 01 गाय एवं 06 बैल कुल 08 गोवंशीय पशु को लादा था।उक्त दोनों पिकअप वाहन में लदे कुल 19 गोवंशीय पशु को कसाई खाना में जाने से मुक्त कराया गया है।इस संबंध में पिकअप वाहन के चालक,मालिक,खलासी,पशु तस्करी में शामिल लोगों के विरूद्ध काण्ड अंकित
किया गया।वहीं इस दौरान गिरफ्तार रियाज अंसारी पिता आजाद अंसारी ग्राम चालमो बरहमसिया थाना डुमरी,मनान अंसारी पिता स्व पांचु मियाँ ग्राम चालमो बरहमसिया थाना डुमरी,मंसूर अंसारी पिता मनान अंसारी ग्राम चालमो बरहमसिया थाना डुमरी,सदीक अंसारी पिता स्व चिड़ा मिया सा चालमो बरहमसिया थाना डुमरी को शनिवार को जेल भेज दिया गया।वहीं
सभी पशुओं को मधुबन गौशाला भेज दिया गया।
छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह एएसआई परमेश्वर टोप्पो डुमरी थाना
एवं डुमरी थाना एवं निमियाँघाट थाना के सशस्त्र बल
शामिल थे।