“गणपति बप्पा मोरया” उद्घोषों के साथ हर्षोल्लास से तीसरे दिन हुआ मूर्ति विसर्जन।
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
विंढमगंज/ सोनभद्र। दुद्धी व्लाक के महुली गुप्ता बस्ती में तीन दिनों तक चले गणेश चतुर्थी पर रखे गणेश प्रतिमा का श्रधालुओं ने भक्ति भाव से आराधना की और सुख शांति की कामना किया जिसके बाद शनिवार को पूजा अर्चना का समापन भव्य जुलूस के साथ मलिया नदी में विसर्जन किया गया विसर्जन से पहले भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनका प्रिय भोग मोदक अर्पित किया गया। जिसके बाद पंडाल में पुजा अर्चना किया गया इसके बाद आरती कर प्रतिमा की सोभा यात्रा डीजे ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई। जूलूस के दौरान पटाखा की आवाज व गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से पुरा क्षेत्र उत्साहित था। जूलूस के दौरान बड़े बुढ़े सब उत्साहित थे वहीं युवक युवतियों द्वारा जयकारे लगाए जा रहे थे। वहीं मधुर गीतों पर नृत्य कर रहे हैं जूलूस के दौरान कई स्थानों पर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुज रही थी। रंग बिरंगे वस्त्रो में सजे गणपति बप्पा आकर्षण का केंद्र बने रहे उमंग भरे माहौल में शोभायात्रा में लोग बढ चढकर हिस्सा लिया। इस मौके पर द्वारिका प्रसाद, संजय कुमार, अरूण कुमार, अनमोल गुप्ता, ज्योति गुप्ता, प्रियंका कुमारी, सुप्रिया गुप्ता, सुनील कुमार, आलोक कुमार सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।


















Leave a Reply