Advertisement

स्वामी आत्मानंद शा. उ.मा.विद्यालय कोरर में छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल प्रदान किया गया*

विशेष प्रकाशक पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर कांकेर ✍️                                                        * स्वामी आत्मानंद शा. उ.मा.विद्यालय कोरर में विद्यार्थियों को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत प्रदान की गई*

भानुप्रतापपुर (कोरर)  स्वामी आत्मानंद हिंदी बोर्ड स्कूल जूलरी सेकेंडरी स्कूल कोरर में मुख्य अतिथि सरपंच के अधीन सरस्वती सायकल योजना। बी.ठाकुर शाला प्रबन्धक विकास समिति के अध्यक्ष अनूप सिंह टिप्पणियाँ शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष अकरम वादी अध्यक्ष पीयूष कश्यप उपसरपंच ललित राठी व्याख्याता अनुपम जोफर पुखराज कोसमा की गरिमामयी उपस्थिति में शोभायमान हुए
। सायकल योजना के अंतर्गत यह प्रस्ताव दिया गया है कि आप अपने टैन मन की पढ़ाई में भाग ले सकते हैं और अपनी पढ़ाई के लिए टॉपर लिस्ट में जगह बना सकते हैं, जिसमें आपके माता-पिता, गुरुजनों के गांव का नाम, आपके स्कूल में जो भी समस्या होगी, उसकी जिम्मेदारी सरकार और उच्च अधिकारियों के साथ
होगी
। कंचनलता ठाकुर वर्णनता श्री मति भारती देवांगन व्याख्याता कु.लिप्सा ठाकुर गोदावरी मसियारे यामिनी मार्कामी कल्याण कल्याण तेजस्विनी माणिक तोमेश्वरी लहरें पारुल ताडिया शोक ढोलके प्रेरणा महविनीशा वैभव सोनकर रंजीत लहरें डेविड गिलहरे जनक कोमरा बी.के.श्रीराहुल राबड़ी नेताम मोनिता धुरु विजय कांत रामटेके के। बी.रामटेके आदि उपस्थित थे*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!