Advertisement

कचनरवा लैम्पस में यूरिया का वितरण में भारी अनियमितता किसानों को नहीं मिली राहत

कचनरवा लैम्पस में यूरिया का वितरण में भारी अनियमितता किसानों को नहीं मिली राहत

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)कोन/सोनभद्र। शुक्रवार को कोन विकासखंड के कचनरवा लैम्पस में किसानों को यूरिया खाद का वितरण किया गया। बतातें चलें कि सुबह से समिति के सदस्यों को वितरित किया जा रहा था।मिली जानकारी के अनुसार संयोगवश पुन : 400 बोरी यूरिया की खेप केन्द्र पर पहुंची जिसकी खबर लगते ही हजारों की संख्या में यूरिया लेने वालों की भीड़ उमड़ गयी जिसे टोकन सिस्टम से खाद वितरित किया जा रहा था जिसमें लोगों के बीच में जमकर वाद विवाद करने का मामला सामने आया। इसी तरह स्थानीय लोगों के अनुसार विगत दिनों संगीता नाम की महिला को खाद लेने के लिए दिन भर इंतजार करती रही किन्तु खाद नहीं मिली बल्कि गश खाकर गिर गयी थी । किसानों का कहना कि संबंधित केन्द्र पर जमकर मनमानी की जा रही है किसी को 8 बोरी तो किसी को एक बोरी भी यूरिया नसीब नहीं हो रहा है यहाँ तक केन्द्र के आस पास के लोग सुबह से ही एक ही घर के लोग लाईन में लग जाते हैं और उन्हें यूरिया उक्त सिस्टम के साथ मिल जाता है और लोग खुले बाजारों में बेच देते हैं जो जाँच का विषय है। अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों को खाद लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और सैकडों किसानों को बिना टोकन के अभाव में खाली हाथ हर लौटना पड़ा।किसान संजय, बसंत, छोटन, बैकुंठ, जवाहीर आदि ने जिलाधिकारी व संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!