मेजर ध्यानचंद की 120वी जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
वरिष्ठ खिलाडि़यों को किया गया सम्मानित

कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वी जयंती के उपलक्ष्य में फॉरेस्टर खेल मैदान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया और जिला भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी भी मौजूद रहे।
संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों को शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत हॉकी खेल के लिए श्री अनिल दुबे, एथेलेटिक्स खेल हेतु श्री फारूख अंसारी एवं बैडमिंटन खेल के लिए संगमलाल जायसवाल को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर श्री टंडन ने सभी छात्र-छात्राओं को खेल दिवस की महत्ता बताते हुए उत्साहवर्धन किया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया ने यहां उपस्थित सभी खिलाड़ियो और विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद के संबंध में रोचक तथ्यों से अवगत कराया। तत्पश्चात सभी उपस्थित जनों को खेल दिवस की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल संघों के पदाधिकारियों, फॉरेस्टर खेल मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों, सेंट पॉल शाला सिविल लाइन के छात्र-छात्राओं सहित खेल और युवा कल्याण विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

















Leave a Reply