राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में होगी विभिन्न खेलों की धूम
जिला एवं विकासखंड स्तर पर होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगितायें आयोजित
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़
संवाददाता

कटनी – खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय द्वारा जिले में 29 अगस्त से 31 अगस्त के बीच खेल कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला और विकासखंड स्तर पर विभिन्न खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।
मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि और वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान
राष्ट्रीय खेल दिवस की शुरुआत 29 अगस्त को फोरेस्टर खेल मैदान में होगी, जहाँ सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे के बीच मेजर ध्यानचंद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस खास मौके पर, वरिष्ठ खिलाड़ियों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम
29 अगस्त को शाम 4 बजे से ऑर्डिनेंस खेल मैदान में 400 मीटर, 800 मीटर, शॉटपुट और भाला फेंक जैसी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसी प्रकार 30 अगस्त को दोपहर 11 बजे से माधवनगर के इंडोर हॉल में कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान अपनी ताकत और दाँव-पेंच का प्रदर्शन करेंगे। वहीं 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से माधवनगर के इंडोर हॉल में ही वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
विकासखंड स्तर पर भी आयोजित होंगी खेल प्रतियोगितायें
जिला मुख्यालय के अलावा विकासखंड रीठी, बड़वारा, बहोरीबंद, विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा में भी खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, डॉज बॉल, रिले रेस और बैडमिंटन जैसे लोकप्रिय खेल शामिल हैं। ये प्रतियोगिताएँ 29 से 31 अगस्त के बीच अलग-अलग स्थानों पर होंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल

















Leave a Reply