गुना नगर पालिका में फर्जी आदेश कांड का पर्दाफाश

नगर पालिका परिषद गुना में बड़ा मामला सामने आया है। परिषद के कुछ कर्मचारियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित आदेश जारी कर दिया। जब यह मामला उजागर हुआ तो 28 अगस्त को नगर पालिका सभा कक्ष में आपात बैठक बुलाई गई।

बैठक में अध्यक्ष सविता गुप्ता, परियोजना अधिकारी संजय श्रीवास्तव और सीएमओ मंजूषा खत्री सहित निकाय के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान पूरे प्रकरण की जांच की गई और कर्मचारियों से जवाब-तलब किया गया। पूछताछ में संबंधित कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली।

नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की हरकत से परिषद की छवि धूमिल हुई है। ऐसे कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अस्थायी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक करने और नियमित कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करने का निर्णय लिया गया।

कार्रवाई के निर्णय
– अस्थायी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक किया जाएगा।
– नियमित कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की जाएगी।
गुना से संवाददाता बलवीर योगी

















Leave a Reply