कटनी पुलिस ने चंद घंटों में चोरी का ट्रक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और चोरी के माल की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कुठला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंद घंटों में चोरी गए ट्रक को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया।
*घटना का विवरण*: फरियादी नरेश प्रसाद गुप्ता (56) निवासी पुरैनी, दुर्गा मंदिर के पीछे, थाना कुठला ने 25 अगस्त 2025 को शिकायत दर्ज की कि उनका ट्रांसपोर्ट व्यवसाय ‘बाबा रोड लाइस’ के तहत संचालित होता है। 24 अगस्त 2025 को शाम करीब 5:00 बजे उन्होंने अपने ट्रक (MP-21-H-0902) को पुरैनी दुर्गा मंदिर रोड के किनारे खड़ा किया था। अगले दिन सुबह 9:00 बजे जब वे वहां पहुंचे, तो ट्रक गायब था। अज्ञात चोर ने 14.50 लाख रुपये कीमत का ट्रक चुरा लिया था। शिकायत के आधार पर कुठला थाने में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
*पुलिस की त्वरित कार्रवाई*: थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से चोरी गए ट्रक को विजयराघवगढ़-बंजारी रोड से बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपी प्रभाग कोल (20) निवासी बड़ारी, थाना कैमोर, कटनी को गिरफ्तार किया गया। दूसरा आरोपी निलेश सिंह गोंड पुलिस को देखकर झाड़ियों और खेतों की ओर भाग निकला।
*आरोपी का खुलासा*: पूछताछ में प्रभाग कोल ने बताया कि उसने अपने साथी निलेश सिंह गोंड, निवासी पडरेही, थाना कैमोर के साथ मिलकर ट्रक चोरी की थी और उसे बंजारी में ग्राहक की तलाश में खड़ा किया था। फरार आरोपी निलेश सिंह गोंड के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं। वह थाना कैमोर का निगरानी शुदा और जिला बदर किया हुआ अपराधी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
*गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा*: गिरफ्तार आरोपी प्रभाग कोल को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस फरार आरोपी निलेश सिंह की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
*पुलिस टीम की भूमिका*: इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, राहुल मिश्रा, रामेश्वर सिंह, अजय यादव, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, विजय प्रजापति और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कटनी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती और कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को मजबूती मिली है।
















Leave a Reply