Advertisement

मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अतिवृष्टि और जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान

मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अतिवृष्टि और जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया


सवाई माधोपुर: जिले में विगत दो दिन से हो रही लगातार बारिश एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिए हैं। जहां जल भराव है वहां से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शनिवार को सवाई माधोपुर जिले में सूरवाल, जडावता, अजनोटी, मेनपुरा, धनोली सहित अन्य जलभराव व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर जिला प्रशासन एवं प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा संबंधित अधिकारियों को आपदा राहत कार्य मुस्तैदी से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव वाली निचली बस्तियों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजने एवं बाढ़ग्रस्त इलाकों में राशन एवं खाद्य सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त करते हुए कहा की आपदा के कारण जन-धन एवं फसल खराबे का सर्वे करवाकर नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तत्परता बरतते हुए बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, सड़क एवं संचार व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। मंत्री ने कहा कि बारिश और बाढ़ से हर साल होने वाली समस्याओं के दीर्घकालिक समाधान की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। लटिया नाला को गहरा करने के साथ सूरवाल बांध के ओवरफ्लो के पानी को ईआरसीपी परियोजना मैं शामिल कर बनास नदी में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने लटिया नाला के किनारे बसी कॉलोनियों में अतिवृष्टि होने पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, वहां स्थायी समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाने एवं आरएसआरडीसी द्वारा डिसिल्टिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने एवं ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि राजस्थान से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग एनएच 552 पर मानसरोवर बांध के डाउनस्ट्रीम में बनी बोदल पुलिया पर शीघ्र वन विभाग से एनओसी लेकर एलिवेटेड पुलिया का निर्माण करवाया जाएगा। बोदल पुलिया की मरम्मत का कार्य पुनः प्रारंभ कर शीघ्र यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए। हवाई सर्वे के पश्चात् आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जल भराव प्रभावित सूरवाल गांव पहुंचे। मंत्री डॉ मीणा ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर सूरवाल गांव का जायजा लिया और गांव में भारी बारिश एवं जलभराव से प्रभावित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। जिला कलक्टर कानाराम में बताया कि जिले के अतिवृष्टि एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में सिविल डिफेंस एवं आपदा राहत बलों की टीमें निरंतर कार्य कर रही हैं। जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एवं राहत बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम तैनात है। सूरवाल के मच्छीपुरा ढ़ाणी एवं जिन क्षेत्रों में जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है वहां से लोगों को प्राथमिकता से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के साथ ही आवश्यक राहत सामग्री एवं बचाव उपकरण, दवाईयां, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था उपलब्ध कराने का कार्य पूरी क्षमता के साथ किया जा रहा है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं आपदा प्रबंधन भास्कर ए सावंत, जिला कलेक्टर काना राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, पूर्व उप सभापति राजेश गोयल मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!