Advertisement

पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश बनाने दिया गया प्रशिक्षण

ग्राम पंचायत बड़वारा में कार्यशाला आयोजित

पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश बनाने दिया गया प्रशिक्षण

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

🔳कटनी – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों की सक्रियता हेतु ग्राम पंचायत बड़वारा में एकदिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

विकासखंड समन्वयक नंदिनी वाटिया ने बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए उपस्थित प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुये बताया कि प्रस्फुटन ग्रामों में समितियों के द्वारा समन्वय से सक्रियता पूर्वक कार्य करना है। जिसमें परिषद के निर्देशानुसार दिए गए विषयों पर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करना है। वहीं कार्यशाला में उपस्थित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल ने प्रशिक्षण हेतु निर्धारित विषयों पर चर्चा करते हुए उनके कार्य दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्‍होंने ग्राम में संस्कार केंद्र संचालन के माध्यम से नन्हे-मुन्ने बच्चों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आवश्यक संस्कारों का निर्माण करने, बड़ों के प्रति सम्मान का भाव, अच्छे बुरे का ज्ञान, योग आसन की जानकारी सहित बचपन से ही शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, जल एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति उनकी जवाबदारी का ज्ञान कराने के बारे में बताया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से परिषद द्वारा प्रारंभ किए गए महत्वपूर्ण कार्यक्रम माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को मिट्टी के गणेश की प्रतिमा स्वयं बनाकर उनकी स्थापना एवं पूजन करने के साथ-साथ आमजन को भी इस हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।

मिट्टी कलाकार खिलाड़ी प्रजापति के द्वारा मिट्टी के गणेश बनाने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। तत्पश्चात उपस्थित प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वयं कार्यशाला स्थल पर मिट्टी के गणेश अपने हाथों से बनाया और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने योगदान हेतु संकल्प लिया। आनंदम विभाग से जिला प्रोग्राम लीडर डॉ अनिल कांबले ने गांव में स्वैच्छिकता ग्राम विकास के आयामो पर कार्य करते हुए हर वक्त हम अपने आप को आनंदित कैसे महसूस करें इस पर उन्होंने उदाहरण देते हुए सातों इन्द्रियों आंख, नाक, कान, जीभ और त्वचा के साथ ही बुद्धि और विवेक कैसे कार्य करते हैं को अलग-अलग प्रेरणा स्वरूप रोचक उदाहरणों के साथ बताया।

तदुपरांत सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने जन अभियान परिषद के संस्थापक स्वर्गीय अनिल माधव देवे को याद करते हुए उनके विचारों को याद करते हुए कहा कि वह एक पर्यावरण प्रकृति प्रेमी थे और उन्होंने पर्यावरण के लिए बहुत अधिक कार्य किया और आज उन्हीं की देंन है कि जन अभियान परिषद की कार्य प्रणाली बृहद रूप से जमीनी स्तर पर देखने को मिलती है। आगे उन्होंने कहा कि पौधा लगाना ही बस उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि वह सुरक्षित होकर बड़ा हो, यह भी हमारा कर्तव्य होना चाहिए। तभी हम पर्यावरण को सुरक्षित कर पाएंगे।

कार्यशाला का संचालन विकासखंड समन्वयक नंदिनी वाटिया एवम् नगर विकास प्रस्फुटन समिति से कैलाश कचेर के द्वारा किया गया। कार्यशाला में जनपद पंचायत बड़वारा सरपंच सुनैना, स्वामी एच पी चंद्रा, मनोज तिवारी, ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, नवांकुर सखी कार्यक्रम के प्रेरक सहायक एवं सहायिका, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता गण एवं नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!