Advertisement

भाजपा ने खनन माफिया के पैसे से बनाई 30 करोड़ की FD, हरक रावत के सनसनीखेज खुलासे पर BJP ने किया पलटवार

भाजपा ने खनन माफिया के पैसे से बनाई 30 करोड़ की FD, हरक रावत के सनसनीखेज खुलासे पर BJP ने किया पलटवार

 पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ( harak Singh Rawat) ने सनसनीखेज़ बयान देते हुए भाजपा क़ो काठघरे मे खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को चलाने के लिए 30 करोड़ की FD बनी थी, जिसका पैसा खनन माफियाओं से लिया गया।
रिपोर्ट धीरज खंडूडी
खनन माफिया के पैसे से बनाई 30 करोड़ की FD
हरक सिंह रावत ने राज्य सरकार की खनन नीति पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने सीबीआई और ईडी की जांच में क्लीन चिट मिलने का दावा किया और उसके बाद उन्होंने कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों के समक्ष सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं सच कहूं, भाजपा को चलाने के लिए जो 30 करोड़ की एफडी बनी है, मैंने भी उसमें एक करोड़ रुपये दिए हैं। मैं उस समय वन मंत्री था। मैंने भी खनन माफिया से लाकर पैसा दिया ।

मैं तो कहता हूं मेरी भी जांच होनी चाहिए…
हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरे में भी दोष है, मैं तो कहता हूं मेरी भी जांच होनी चाहिए। वह यहीं चुप नहीं होते हैं। कहते हैं, 30 करोड़ की एफडी में किस-किस ने पैसा दिया है, ईडी ईमानदारी से जांच कर ले तो, पूरी भाजपा जेल में होगी। मैं वन मंत्री था तो मैंने रामनगर और हल्द्वानी में जाकर खनन ठेकेदारों से कहा कि 10-10 लाख के चेक लाओ। हरक कहते हैं कि भाजपा सरकार खनन पर अपना डंका पीट रही है, लेकिन खनन पट्टों के आवंटन सही नहीं है।

खनन घोटाले की ईडी जांच करे तो सरकार भी जेल में होगी
उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर में खनन पट्टे बांटे जाने के नाम पर लूट मची है। आगे वह कहते हैं कि वह खनन के खिलाफ नहीं हैं। खनन होना चाहिए लेकिन तकनीकी तरीके से। आसपास की बस्तियों को नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने खनन पट्टों के आवंटन की तुलना पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के समय में ऋषिकेश में कथित भूमि आवंटन से की। कहा कि खनन के पट्टों के आवंटन की ईडी जांच करे तो सरकार भी जेल में होगी।

भाजपा का पलटवार
वहीं हरक सिंह रावत के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम पर कई करोड़ की एफडी है, लेकिन ये समझना जरूरी है कि अगर एफडी बैंक में है तो वहां दो नंबर का पैसा नहीं हो सकता। अगर किसी को कोई गड़बड़ लग रही है तो उन्हें कानून की सहायता लेनी चाहिए । लेकिन केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसी बयानबाजी की जा रही है । इसीलिए हम इसे महत्व नहीं देते। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पूरे सौर मंडल का चक्कर काट कर पांच बार पार्टी बदल चुके है उनके बारे में क्या बोला जा सकता है..

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!