Advertisement

अखिल भारतीय सौधिया राजपूत महासभा का प्रथम प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन सुसनेर में हुआ आयोजित

अखिल भारतीय सौधिया राजपूत महासभा का प्रथम प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन सुसनेर में हुआ आयोजित

समाज की महिलाओं को समाज सुधार व सशक्त बनाने की दिशा में दिया जोर
सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता मनोज कुमार माली सोयत कला नगर

सुसनेर। अखिल भारतीय सौधिया राजपूत महासभा का प्रथम प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन रविवार को सुसनेर के सुमन मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। इस एक दिवसीय सम्मेलन में जिले सहित प्रदेशभर से सैकड़ों समाज कि महिलाएँ शामिल हुईं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की महिलाओं को एकजुट कर समाज सुधार, सशक्त बनाने सहित समाज सेवा की दिशा में आगे बढ़ाना रहा।

महिला संयोजक चंद्रकला ने बताया कि महिलाओं की एकता ही समाज सुधार की ओर पहला कदम है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से समाज की बहन -बेटियों को नेतृत्व और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह सिसोदिया और राष्ट्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौहान ने महिलाओं की सहभागिता को समाज की मजबूती का आधार बताया। मंच पर स्वागत रूप में पिंकी राजपाल सोंधिया जनपद अध्यक्ष सुसनेर, समाज के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह बोड़ाना, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह गुंदलावदा सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम सुसनेर विधायक भैरो सिंह परिहार (बापू) के सहयोग से की किया गया।आयोजन में आईं महिलाओं ने संकल्प लिया कि हम समाज सेवा, शिक्षा, संस्कार व एकता की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएँगी ओर समाज का नाम रोशन करेंगे।

चित्र 01 सुसनेर में आयोजित अखिल भारतीय सौधिया राजपूत महासभा के प्रथम प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल महिलाएँ व मंच पर पदाधिकारी।
02 कार्यक्रम की शुरुवात में श्री राम की तस्वीर पर कुमकुम चंदन लगाते अतिथिगण

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!