Advertisement

सिरोही में दस अलग स्थानों पर दिखे लम्पी स्किन डिजीज के लक्षण, पशु प्रभावित; रैपिड रिस्पांस दल सक्रिय

सिरोही में दस अलग स्थानों पर दिखे लम्पी स्किन डिजीज के लक्षण, पशु प्रभावित; रैपिड रिस्पांस दल सक्रिय

संवाददाता:-
हर्षल रावल सिरोही/राज.

सिरोही। जिले में एक बार फिर लम्पी स्किन डिजीज (LSD) ने दस्तक दी है। पशुपालन विभाग की ओर से की गई जांच में 75 पशुओं में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। इनमें से 10 अलग-अलग स्थानों पर बीमारी की पुष्टि हुई है।स्थिति पर नियंत्रण के लिए पशुपालन विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर दवाइयों की आपूर्ति आरंभ कर दी है।

जांच में सामने आए मामले:-
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि अबुर्दा गौशाला सिरोही और बिजुलिया गौशाला शिवगंज से लिए गए सैम्पल राज्य रोग निदान प्रयोगशाला, जयपुर भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट के अनुसार, 04 अगस्त से अब तक जिले में 75 पशु प्रभावित मिले हैं। इनमें से 27 पशु अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। प्रभावित पशुओं को अन्य पशुओं से अलग आइसोलेशन सेंटर में रखकर उपचार किया जा रहा है।

वैक्सीनेशन अभियान तेज:-
जिले में अब तक 1,64,100 डोज लम्पी स्किन डिजीज वैक्सीन लगाई जा चुकी है। एहतियात के तौर पर 25,000 अतिरिक्त डोज मंगाई गई हैं, जिन्हें ब्लॉक स्तर पर (कालन्द्री, रेवदर, आबूरोड, शिवगंज, पिण्डवाडा और सिरोही) वितरित कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में रिंग वैक्सीनेशन करवाने के आदेश दिए गए हैं ताकि बीमारी का प्रसार रोका जा सके।

सरकार की सख्त निगरानी:-
संयुक्त निदेशक ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के निर्देशानुसार सख्ती से नियंत्रण उपाय अपनाए जा रहे हैं। जिले की 75 गौशालाओं और समस्त संस्थाओं को रोग नियंत्रण से जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही पशुपालकों को भी बीमारी की रोकथाम और सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

नियंत्रण में है स्थिति:-
विभाग का दावा है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं और सभी संस्थाओं को नियमित आपूर्ति की जा रही है। रैपिड रिस्पांस टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!