पीएम आवास योजना की राशि मिलने पर भी आवास नहीं बनाने वाले से वसूली करें
कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश
सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता सोयत कला नगर

जिला कलेक्टर आगर-मालवा, के द्वारा 19 अगस्त/प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी हितग्राहियों से समय पर आवास निर्माण करवाएं, राशि मिलने के बाद आवास नहीं बनाने वाले व्यक्तियों से वसूली की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी जनपद सीईओ को दिये। बैठक में जनपदवार आवास निर्माण प्रगति की जानकारी ली। पीएम आवास योजना (शहरी) में सभी सीएमओ को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर किरण बरबडे, प्रेमनारायण परमार व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों में लम्बित नामांतरण, बंटवारा, डायवर्शन के प्रकरणों की जानकारी लेकर राजस्व अधिकारियों को गति देकर प्रकरणों का निराकरण करने तथा ई-आफिस प्रक्रिया का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आरईएस एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रति सप्ताह बाबा बैजनाथ मंदिर में चल रहे बैजनाथ लोक निर्माण कार्य का अवलोकन कर कार्य की गुणवत्ता परखें तथा प्रति सप्ताह की प्रगति से अवगत करवाएं। बैजनाथ लोक निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता एवं निर्धारित मापदण्ड अनुसार ही हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिले के सभी शासकीय मंदिरों का आय-व्यय बजट बनाया जाए। मंदिरों में साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रखी जाए। उन्होंने नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद सीईओ को निर्देश दिये जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, उनकी समग्र आईडी डिलीट करें तथा जिनकी समग्र आईडी बनी नहीं है, उनकी बनवाएं। उन्होंने सीईओ जपं को निर्देश दिये कि हर घर नल से जल योजना में शत्-प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है, वहां निरीक्षण कर कार्य को भौतिक सत्यापन कर लें। ग्रामीणों से इस संदर्भ में चर्चा कर जानकारी भी लें, अगर कोई पाईप लाईन से जुड़ी समस्या हो तो संबंधित से ठीक करवाएं।
कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गौवंशों को जहां गौठान बनाकर रखा गया है, वहां चारे की व्यवस्था की सुचारू रखें। उन्होंने पुरा साहब नगर के फार्म एवं अन्य गौठानों में रखे गये गौवंशों के लिये विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों की अमानक कीटनाशक दवाईयों से फसल खराब होने संबंधी शिकायतों में एसडीएम एवं उप संचालक कृषि जांच करें, अमानक स्तर के उर्वरक विक्रय करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स एवं क्लीनिकों की जांच करें, अवैधानिक रूप से संचालन होने पर नियमानुसार सील करने की कार्यवाही की जाए।
बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं से हिताग्राहियों को जोड़ने हेतु 126 गांवों में अब तक शिविर आयोजित कर लिये गये है। शेष गांवों में शिविर लगाने का कार्य जारी है। कलेक्टर ने कहा कि बीमा योजनाओं से हरेक पात्र नागरिक को जोड़ा जाएं, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, जीआरएस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर योजनाओं की आम नागरिकों को जानकारी दें। जिला स्तर से जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, वे भी गांवों में लोगों को जागरूक करें एवं लक्ष्यानुसार कार्य करवाएं
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विकास खण्ड स्तर पर डीएलसीसी की बैठक में स्व-रोजगार योजनाओं से जुड़े विभाग, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहकर लक्ष्यानुसार कार्य करें।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण सभी अधिकारी गंभीरता से लें, प्रयास करें कि शिकायत निराकरण में विभाग को ए ग्रेडिंग प्राप्त हो। जिससे जिले की रैकिंग में भी सुधार हो। उन्होंने जनसुनवाई के आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने फैटी लिवर सर्वे, रोजगार मेला आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

















Leave a Reply