पितृपक्ष के लिए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, रानी कमलापति, जबलपुर और सोगरिया से गया के लिए 18 सेवाएं

जबलपुर, 19 अगस्त। रेल प्रशासन ने श्राद्धपक्ष के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेल ने रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति, जबलपुर-गया-जबलपुर और सोगरिया-गया-सोगरिया के बीच 18 स्पेशल ट्रेन सेवाएं संचालित करने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।
*रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन*
– *ट्रेन नंबर 01661*: 07, 12 और 17 सितंबर 2025 को दोपहर 13:20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:30 बजे गया पहुंचेगी। (3 सेवाएं)
– *ट्रेन नंबर 01662*: 10, 15 और 20 सितंबर 2025 को दोपहर 14:15 बजे गया से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। (3 सेवाएं)
*ठहराव*: भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, देहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड।
*जबलपुर-गया-जबलपुर स्पेशल ट्रेन*
– *ट्रेन नंबर 01705*: 09, 14 और 19 सितंबर 2025 को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:30 बजे गया पहुंचेगी। (3 सेवाएं)
– *ट्रेन नंबर 01706*: 08, 13 और 18 सितंबर 2025 को दोपहर 14:15 बजे गया से रवाना होकर अगले दिन भोर 04:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। (3 सेवाएं)
*ठहराव*: सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, देहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड।
*सोगरिया-गया-सोगरिया स्पेशल ट्रेन*
– *ट्रेन नंबर 09817*: प्रत्येक शनिवार को 06 से 20 सितंबर 2025 तक रात 23:10 बजे सोगरिया से प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को 23:45 बजे गया पहुंचेगी। (3 सेवाएं)
– *ट्रेन नंबर 09818*: प्रत्येक रविवार को 07 से 21 सितंबर 2025 तक मध्यरात्रि 01:15 बजे गया से रवाना होकर मंगलवार मध्यरात्रि 01:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी। (3 सेवाएं)
*ठहराव*: बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड।
यात्री इन ट्रेनों के लिए कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इन सुविधाओं का लाभ उठाने और विस्तृत समय-सारिणी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES ऐप का उपयोग करने की अपील की है।
















Leave a Reply