Advertisement

लहार में जन अभियान परिषद ने किया प्रस्फुटन समितियों का सह प्रशिक्षण और माटी गणेश निर्माण कार्यशाला का आयोजन

लहार में जन अभियान परिषद ने किया प्रस्फुटन समितियों का सह प्रशिक्षण और माटी गणेश निर्माण कार्यशाला का आयोजन

पत्रकार मंगल सिंह कुशवाह

लहार जन अभियान परिषद के माध्यम से आयोजित इस माटी गणेश निर्माण कार्यशाला और प्रस्फुटन समितियां के सह प्रशिक्षण का आयोजन लहार में किया गया। इस कार्यशाला में जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया शामिल हुए। इस कार्यशाला में समस्त नवगठित प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, मेंटर्स, छात्र भी शामिल थे। प्रशिक्षक के तौर पर सुश्री प्रांजुल दुबे सहित अन्य समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन लहार विकासखंड समन्वयक सुनील कुमार चतुर्वेदी ने और आभार प्रदर्शन रणवीर कौरव ने किया।

जनपद पंचायत सभागार में बोलते हुए जिला समन्वयक ने कहा कि सरकार और समाज के बीच सेतु बनने का यदि कोई कार्य कर सकता है तो वह है प्रस्फुटन समितियां। समितियां यह कार्य जिम्मेदारी से करें। उन्होंने कहा कि माटी गणेश निर्माण हेतु प्रशिक्षक के रूप में सुश्री पूजा भदोरिया, श्री राघवेंद्र सिंह परिषद हमेशा अभिनव पहल के लिए जाना जाता है वह निरंतर कुछ ना कुछ नवीन समाज को देता है इसी क्रम में माटी गणेश की अवधारणा भी है। अभी नवांकुर सखियों के माध्यम से जन अभियान परिषद ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी बेहतर काम किया है, और अब ग्राम स्तरीय समितियां के निर्माण में भी परिषद अपनी भूमिका निभा रहा है। इन समितियां से मेरा अनुरोध है कि वह समाज और सरकार के बीच सेतु बनाकर कार्य करें। श्री भदोरिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर माटी गणेश अभियान अब तक का सबसे महत्वपूर्ण अभियान है इस अभियान के तहत हम आस्थावान होते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश का निर्माण कर लोगों को जागरूक करेंगे कि अधिक से अधिक अपने घरों में और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मिट्टी से गणेश निर्माण कर उनकी पूजा करें। विकासखंड समन्वयक सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण में समाजसेवी संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। समाज में पनप रही वह वैमनस्यता को समाप्त करने के लिए यह समितियां निरंतर काम करें। उन्होंने कहा जन अभियान परिषद की प्रत्येक पहल समाज में संस्कार देने वाली होती है और इससे समाज को एक दिशा मिलती है। मैं सदैव इन गतिविधियों में आगे भी निरंतर अपनी सेवाएं देता रहूंगा। कार्यशाला में प्रस्फुटन समितियां के निर्माण संबंधी, नवांकुर सखियों को जो बीज रोपण हेतु दिए गए हैं उनके लालन-पालन संबंधी, नशा मुक्ति संबंधी, पार्टी शिल्प से संबंधित, माटी से गणेश निर्माण संबंधी और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जन अभियान परिषद की कार्य पद्धति, कार्यशैली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति का निर्माण किया गया और लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यशाला का संचालन लहार विकासखंड समन्वयक सुनील चतुर्वेदी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन समाजसेवी रणवीर कौरव ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!