रेलवे ने कुछ ट्रेनों के नए स्टेशनों पर ठहराव आरंभ कर दिए हैं, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा ओर भी सरल हो जाएगी।
संवाददाता:-
हर्षल रावल सिरोही/राज.

सिरोही। रेलवे ने कुछ ट्रेनों के नए स्टेशनों पर ठहराव आरंभ कर दिए हैं, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा ओर भी सरल हो जाएगी। नए स्टॉप्स के साथ शेड्यूल अपडेट भी जारी किया गया है। यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और यात्रा को अधिक सुगम बनाने के लिए लिया गया है।
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है। इसमें रेलवे द्वारा अजमेर-मैसूरू-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एवं लालगढ-दादर-लालगढ रेल सेवाओं का ऊंझा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अजमेर से रवाना होने वाली गाडी 16209 अजमेर-मैसूरू द्वि-साप्ताहिक ट्रेन ऊंझा स्टेशन पर दोपहर 12.02 बजे आगमन व 12.04 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार मैसुरू से मंगलवार को रवाना होने वाली गाडी 16210 मैसूरू-अजमेर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन ऊंझा स्टेशन पर सुबह 07.10 बजे आगमन व 07.12 बजे प्रस्थान करेगी।
लालगढ़-दादर रणकपुर ट्रेन का भी ऊंझा स्टेशन पर होगा ठहराव:-
रेलवे के अनुसार लालगढ़ से रवाना होने वाली गाडी 14707 लालगढ-दादर रणकपुर प्रतिदिन ट्रेन ऊंझा स्टेशन पर रात्रि 08.15 बजे आगमन व 08.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार दादर से रवाना होने वाली गाडी 14708, दादर-लालगढ रणकपुर प्रतिदिन ट्रेन ऊंझा स्टेशन पर रात्रि 11.51 बजे आगमन व 11.53 बजे प्रस्थान करेगी।


















Leave a Reply