रूकमणी वृद्धाश्रम, त्रिनेत्र बालगृह, यश दिव्यांग सेवा संस्थान तथा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं।
मीडिया प्रभारी मुकेश मीना सवाई माधोपुर राजस्थान

सवाई माधोपुर : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव समीक्षा गौतम ने एक्शन प्लान के तहत सोमवार को रूकमणी वृद्धाश्रम, त्रिनेत्र बालगृह, यश दिव्यांग सेवा संस्थान तथा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रुक्मणी वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को डाइट चार्ट के अनुसार भोजन की उपलब्धता, वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच, उन्हें उपलब्ध दवाइयो एवं चिकित्सकीय सुविधाओं, वृद्धजनों की उचित देखरेख आदि के संबंध में जांच की गई, निरीक्षण के दौरान तीन पुरुष एवं छः महिला सहित कुल 9 वृद्धजन उपस्थित पाएं गए। वृद्धजनों से वार्ता करने पर वृद्धजनों द्वारा वृद्धाश्रम प्रबंधन द्वारा उन्हें उपलब्ध भोजन, पेयजल, दैनिक उपयोग की वस्तुओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा वृद्धाश्रम के स्टाफ को इसी तरह वृद्धजनों की अच्छी तरह देखभाल करने एवं उनकी जरूरत के अनुसार उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही वृद्धाश्रम परिसर में स्थित चेतना दिव्यांग विद्यालय के निरीक्षण में 36 दिव्यांग बालक उपस्थित पाये गये, निरीक्षण के दौरान दिव्यांग बालकों के लिए अध्ययन क्लासेज नियमित रूप से संचालित होना पाया गया। त्रिनेत्र बालगृह में संचालक हरीश उपाध्याय एवं 18 आवासित बालकों में से 3 बालक उपस्थित मिले, जिसमें से 02 नये बालकों के संबंध में बाल कल्याण समिति के समक्ष कार्यवाही होना पाया गया। शेष बालकों का अध्ययन हेतु विद्यालय जाना जाहिर किया गया। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बालगृह के संचालक से बालगृह की साफ-सफाई, बच्चों को प्रदान भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं एवं उनके कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों, कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान आदि के बारे में जानकारी ली गई। बालगृह में साफ-सफाई का अभाव पाएं जाने एवं बच्चों को दोपहर में देरी से खाना मिलने पर सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बालगृह संचालक को बालगृह में नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने एवं बच्चों को सुबह जल्दी भोजन उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बालगृह के संचालक को बालकों के कौशल विकास को बढ़ाने के लिए पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि के आयोजन के संबंध में सुझाव दिए गए।
यश दिव्यांग सेवा संस्थान के निरीक्षण के दौरान 43 दिव्यांग बालक उपस्थित पाये गये, सचिव समीक्षा गौतम द्वारा विशेष शिक्षक बृजराज सिंह से संस्थान द्वारा बालकों को प्रदान चिकित्सकीय उपकरणों जैसे व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, बैसाखी आदि की उपलब्धता, दिव्यांग बालकों के लिए संचालित अध्ययन क्लासेज एवं कौशल विकास गतिविधियों आदि के संबंध में पूछताछ की गई। संस्थान में बालकों को प्रदान मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गई।
इसी प्रकार राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के निरीक्षण में 10 बाल अपचारी उपस्थित पाएं गए। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बाल अपचारियों के अध्ययन, उनको मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, शौचालय एवं स्नानघर की साफ-सफाई आदि के जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने लाईब्रेरी का भी निरीक्षण कर बाल अपचारियों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये अपराधों से दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक विमलेश कुमार को बाल अपचारियों के सुधार हेतु कार्य करने एवं उनके स्किल डवलपमेन्ट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अंकिता सिंघल, काउंसलर गिर्राज शर्मा आदि उपस्थित रहें।


















Leave a Reply