रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
अशोक अग्रवाल आजाद ने प्रोविजनल लाइसेंस देने पर प्रशासन को लिखा आवेदन
डुमरी:झापीपा के बोकारो जिलाध्यक्ष सह लोकसभा प्रभारी गिरिडीह अशोक अग्रवाल आजाद ने ईमेल के
माध्यम से डीसी गिरिडीह,एसपी गिरीडीह,सीएमओ गिरिडीह,एसडीएम डुमरी एवं सीओ डुमरी को पत्र प्रेषित कर लिखा है कि गिरिडीह जिला में बैनर बदल बदल कर सिविल सर्जन द्वारा प्रोविजनल लाइसेंस दिया जा रहा है।जो भ्रष्टाचार के अधीन हो रहा है।
जिसका एक उदाहरण बाबा अस्पताल घुजाडीह डुमरी
है जो पहले सील हुआ बाद में लाइसेंस रद्द हुआ,सील अस्पताल में नवजात शिशु की मौत हुई और अब उस अस्पताल को भारत नर्सिंग होम बना दिया गया।क्यों और कैसे इसकी उच्च स्तरीय जांच आज तक नहीं हो रही है।लिखा है कि जिस प्रकार से बैनर बदल बदल कर झोलाछाप डॉक्टर के संचालन में गिरिडीह जिला एवं विभिन्न प्रखंड जिसमें डुमरी भी शामिल जहां ऐसे
अस्पताल,नर्सिंग होम,अल्ट्रासाउंड केंद्र,जांच केंद्र को प्रोविजनल लाइसेंस दिया जा रहा है उसके कारण डॉक्टर की लापरवाही एवं डॉक्टर की अनुपस्थिति में अस्पतालों में शिशु तथा प्रसूता की मौत हो रही है। जिसका जिम्मेवार सीएस और उनका कार्यालय को माना जा सकता है।लिखा है कि मरीज के अभिभावक का आर्थिक एवं मानसिक दोहन हो रहा है जिसका लाभ निश्चित रूप से कहीं ना कहीं विभाग के सक्षम अधिकारी और उनका कार्यालय उठा रहा है।लिखा है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होने पर षड्यंत्र और साजिश स्पष्ट हो जाएगा क्योंकि बाबा अस्पताल जिस तरह से भारत नर्सिंग होम बना वह षड्यंत्र साबित करने के लिए काफी है।














Leave a Reply