जल संरक्षण व पानी की गुणवत्ता जांच के विषय में जागरूकता शिविर का आयोजन
पलवल-13 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा

पलवल जिला, ब्लॉक पृथला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत भागोला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से “हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम के तहत जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से जल संरक्षण व पानी की गुणवत्ता जांच के विषय में विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला सलाहकार कुसुम जांगड़ा ने बताया कि मुख्य कार्यालय द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों अनुसार हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ियों, स्वयं सहायता समूह की महियाओं व ग्रामीणों के साथ मिल कर मनाया जाएगा। जिसमें जल स्वच्छता, जल गुणवत्ता, जल संरक्षण, जल के विभिन्न प्रकार के टेस्ट आदि के बारे में जागरूकता की जाएगी। खंड समन्वयक विश्वास सहरावत की टीम ने गांव भगोला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंच संचालन किया और छात्र छात्राओं को पानी की अहमियत बताते हुए कहा कि आज जल संरक्षण समय की मांग है। भावी पीढ़ी का भविष्य तभी संभव हो पाएगा जब जल बचेगा क्योंकि जीवन के लिए सबसे आवश्यक जल है। इसलिए कहा जाता है जल ही जीवन है।

खंड समन्वक विश्वास सहरावत ने बच्चों को बरसात के मौसम में छतों के जल का संरक्षण, FTK द्वारा पानी की शुद्धता व गुणवत्ता, जलजनित बीमारियों, सही पोषण, स्वच्छता अपनाने, खाना खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने, खुले चल रहे नलों पर टूंटी लगाने की जानकारी दी गई । एफटीके किट द्वारा पानी में बैक्टीरिया जांच ,क्लोरीन , टीडीएस ,टेस्टिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई पानी सम्बंधित शिकायत के निवारण हेतु टोल फ्री न. की जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल बलबीर सिंह ने की ।
इस मौके पर स्कूल अध्यापक संतोष, आशा, सुषमा, अर्चना, चंचल, राजिंदर सिंह, सतबीर सिंह, धर्म सिंह व अन्य सभी अध्यापक गण व ग्राम पंचायत से ऑपरेटर राजू, ओम प्रकाश, स्कूल स्टाफ उपस्थित थे ।


















Leave a Reply