Advertisement

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

सवाई माधोपुर:शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार “आजादी का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग थीम पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन 2 से 15 अगस्त, 2025 तक किया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया ने बताया कि “आजादी का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 8 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगर परिषद एवं नगर पालिका में गांव के सार्वजनिक स्थान, जल संरचनाएं, जल और सेनिटेशन सूचनाएं, नाली सफाई, ग्रे-वाटर, प्रबंधन, पाईप लाईनों से वाटर लिकेज बंद करना, सीएसी, आरआरसी और अन्य परिसम्पत्तियों की सुरक्षा संबंध कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय फेज में 9 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय, पंचायत समिति, नगर परिषद एवं नगर पालिका में तिरंगा राखी बनाओं कार्यशाला एवं प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 10 अगस्त को प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन एवं इकसे प्रबंधन संबंधी कार्य, गांव के रास्तों, सार्वजनिक स्थानों पर आजादी का श्रमदान, 11 अगस्त को पीएचईडी विभाग के माध्यम से गांवो में जल जीवन मिशन की संरचनाओं की सफाई और सौन्दर्यकरण कार्य, जल एवं स्वच्छता संबंधी सुविधाओं को देशभक्ति थीम से पेन्ट और सजावट करना, जल प्रबंधन एवं जल संरक्षण संबंधी कार्यकलाप किए जाएंगे। वहीं 12 अगस्त को कचरा प्रबंधन तकनीक (पृथकीकरण, कम्पोटिंग) शौचालय रखरखाव, जल संरक्षण, भूमिगत जल संग्रहण, जलस्त्रोत संरक्षण, सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग को हथोसाहित, व्यक्तिगत शौचालयों की ग्रामवासियों के द्वारा सफाई आदि कार्य किया जाएंगे। इसी प्रकार तृतीय फेज में 13 अगस्त को जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सभी पंचायती राज संस्थाओं के कार्यालयों/भवनों, स्मारको पर तिरंगा रंग की एलईडी लाईटिंग की जाएगी। प्रमुख बाजारों में भी लाईट डेकोरेशन, माला डेकोरेशन, दीया, रंगोली आदि से सजावट करने हेतु स्थानीय व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जावें। पंचायत के प्रमुख तालाब, प्रमुख स्थल, प्रमुख व्यापार केन्द्र आदि में देशभक्ति के राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, देशभक्त्ति के गीत आदि भी प्रसारित किये जाएंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी ने बताया कि यह गतिविधियां 13 से 15 अगस्त तक की जाएगी। इसी प्रकार 13 से 15 अगस्त तक प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तिरंगा ध्वज को हाथ में लेकर स्थानीय जनसमुदाय, नागरिको, विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक गांव, ढाणी एवं शहरी परिक्षेत्र के मध्य तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन होगा। स्थानीय लोक कलाकारों एवं संगीतकारों को भी तिरंगा यात्रा/रैली में आमन्त्रित किया जाएगा। इसी प्रकार 13 से 15 अगस्त तक ही नगर परिषद, नगर पालिका एवं पंचायत समिति स्तर पर प्रत्येक पंचायत समिति, नगर परिषद/नगर पालिका में प्रमुख स्थान, मुख्य बाजार पर एक तिरंगा केनवास लगाया जाएगा जिस पर आम जनता द्वारा अपने हस्ताक्षर एवं देश प्रेम के प्रति अपनी भावना लिखी जा सके। तिरंगा केनवास 13 अगस्त को प्रातः 8 बजे से 15 अगस्त को सांय 8 बजे तक लगाया जाएगा। वहीं सभी राजकीय एवं निजी कार्यालय/भवनों पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसी प्रकार 14 अगस्त को नगर परिषद/नगर पालिका एवं पंचायत समिति स्तर पर प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक प्रत्येक नगर परिषद/नगर पालिका, पंचायत समिति परिक्षेत्र में प्रर्दशनी/मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें तिरंगा के महत्व को समझाने हेतु फोटो, विडियो, चरखा, बुनकरों के माध्यम से हाथ से तिरंगा कपड़ा बनाने की कला की प्रर्दशनी, राजस्थान की संस्कृति से संबंधित गतिविधियों की प्रदर्शनी की आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी/मेले में स्थानीय उत्पादकों को अपने उत्पाद विक्रय हेतु स्थान भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार 14 अगस्त को को सांय 7 बजे से जिला स्तर पर तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वतन्त्रता सेनानी, सैनिक एवं सुरक्षा बलों के सेवानिवृत कार्मिक/शहीदों के परिवार को भी अनिवार्य रूप से ससम्मान आमन्त्रित किया जाकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया जावें। वहीं देश-भक्ति पर आधारित संगीत, गानों पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जावें तथा 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में देश की एकता एवं अखण्डता हेतु तिरंगा शपथ दिलाई जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!