ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर।
चौहली गलेश्वर महादेव के कावड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब।

राजगढ़ – उम्मेदपुरा गांव से शिव भक्तों ने निकाली कावड़ यात्रा जो बनास नदी से श्रद्धालुओं ने अपने अपने कावड़ में बनास महारानी का पुजन कर पवित्र जलभरा। कावड़ यात्रा बनास से गलेश्वर महादेव मंदिर जयकारों के साथ पहुंची। श्रद्धालुओं ने जय कारे लगाते हुए हर हर महादेव बोल बम का नारा है महादेव हमारा है का जय घोष करते हुए कावड़ यात्रा का जन सैलाब मन्दिर पहुंचा। ओर शिव भक्तों ने बारी बारी से महादेव के जलाभिषेक किया। आस पास के श्रद्धालुओं ने भी पुजा अर्चना, अभिषेक और भजन कीर्तन का आयोजन किया। सावन मास की पावन मेला में आयोजित और यात्रा में हजारों शिव भक्तों ने महादेव की जय कारो के साथ भक्ति और उत्सव आनंद के साथ सभी शिव भक्तों ने झूमते हुए अपनी यात्रा को आनंदित किया।



















Leave a Reply