Advertisement

रीठी में चोरी की वारदात: बाकल पुलिस ने दो चोरों को माल-मशरूका सहित दबोचा, दो फरार*

रीठी में चोरी की वारदात: बाकल पुलिस ने दो चोरों को माल-मशरूका सहित दबोचा, दो फरार

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी: जिले के रीठी थाना क्षेत्र के बड़गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को बाकल पुलिस ने धर दबोचा, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चांदी के जेवरात, चोरी के औजार और एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के नेतृत्व में बाकल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सउनि बी.एम. चौधरी, प्र.आर. अवधेश मिश्रा, शिव सिंह और राजभान पटेल की टीम ने रात्रि 12 बजे गश्त के दौरान सलैया चौकी की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रोका। कार में बिना नंबर प्लेट के होने पर तलाशी ली गई, जिसमें पीछे की सीट पर कटर, पेचकस और प्लास बरामद हुआ।

पूछताछ में कार सवार अजय यादव (36) और रिंकू यादव (18), दोनों निवासी खिरहनी, थाना स्लीमनाबाद, ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों सौरभ वैष्णव (बैरागी) और गुलशन वैष्णव (बैरागी), निवासी घाट सिमरिया, सिहोरा के साथ मिलकर बड़गांव में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चांदी के जेवरात चुराए थे। चोरी के बाद बाकल के रास्ते भागते समय पुलिस को देखकर सौरभ और गुलशन खेतों के रास्ते फरार हो गए।

पुलिस ने कार से चांदी का हार, पायल, छैल चूड़ी, अंगूठी, बच्चों का चूड़ा, कट्टर, पेचकस, लाल प्लास और दो नंबर प्लेट (MP 20 ZP 6427) जब्त किए। जब्त कार का चेसिस नंबर MBHZCDESKRG152119 और इंजन नंबर Z12EP1052298 है। अजय यादव ने मार्च 2025 में बाकल क्षेत्र में भी दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की घटना को स्वीकार किया।

आरोपी अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि रिंकू यादव को माल-मशरूका और औजारों सहित रीठी थाना पुलिस को सौंप दिया गया। रीठी थाने में अपराध क्रमांक 300/25, धारा 331(4), 305ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों सौरभ वैष्णव, गुलशन वैष्णव और मोहित गौड़ की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राखी पांडे, सलैया चौकी प्रभारी सउनि विनोद पांडे, सउनि बी.एम. चौधरी, प्र.आर. अविनाश मिश्रा, शिव सिंह, राजभान पटेल, कमलकांत यादव, अंकित रत्न और बुद्ध कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!