कटनी में 23 अगस्त को माइनिंग कॉन्क्लेव: प्रमुख सचिव श्री उमराव ने की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन, देशभर के उद्योगपति होंगे शामिल
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता
कटनी। खनिज संपदा से समृद्ध कटनी जिले में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में माइनिंग कॉन्क्लेव का आयोजन प्रस्तावित है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को प्रमुख सचिव खनिज संसाधन श्री उमाकांत उमराव ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के साथ कटनी के होटल अरिंदम का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, एसडीएम श्री प्रमोद चतुर्वेदी, खनिज विभाग के अधिकारियों सहित मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
प्रस्तावित कॉन्क्लेव में देश और प्रदेश के करीब एक हजार नामचीन उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है। श्री उमराव ने मंच, प्रदर्शनी स्थल, वन-टू-वन चर्चा स्थल, सेक्टोरियल प्रेजेंटेशन और पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

*खनिज संपदा और औद्योगिक संभावनाएं*
कटनी जिला लाइमस्टोन, डोलोमाइट, मार्बल, बॉक्साइट, लेटराइट और फायर क्ले जैसे खनिजों के लिए प्रसिद्ध है। ये खनिज सीमेंट, स्टील, कागज, एल्यूमीनियम और निर्माण उद्योगों में उपयोगी हैं। कॉन्क्लेव के आयोजन से जिले की औद्योगिक गतिविधियों को और गति मिलने की उम्मीद है।
*उत्कृष्ट परिवहन नेटवर्क*
कटनी एक प्रमुख रेलवे और लॉजिस्टिक हब है, जहां से पांच प्रमुख रेल मार्ग गुजरते हैं, जो इसे देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-30 और एनएच-43 के माध्यम से कटनी का सड़क संपर्क सतना, जबलपुर, रीवा, रायपुर, वाराणसी, बिलासपुर जैसे शहरों से है। निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर में, 100 किलोमीटर की दूरी पर, इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाता है।

*कृषि और खाद्य प्रसंस्करण में अवसर*
खनिज के अलावा, कटनी कृषि आधारित उद्योगों में भी अग्रणी है। धान, गेहूं, चना, टमाटर, सोयाबीन आदि फसलों के उत्पादन के साथ-साथ आटा, दाल, तेल मिल और मसाला प्रसंस्करण इकाइयां विकसित हो रही हैं। जिले में पांच कोल्ड स्टोरेज और एफएसएसएआई प्रमाणित इकाइयां कार्यरत हैं। स्थानीय ब्रांड जैसे कटनी फूड्स और विजयराघवगढ़ मसाले बाजार में लोकप्रिय हैं।
यह कॉन्क्लेव कटनी के खनिज और औद्योगिक क्षमता को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

















Leave a Reply