Advertisement

बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गाँव रोहन में जगसीर सिंह पुत्र बिल्लू सिंह ने बताया कि उनके गाँव में अति जरुरतमंद

रिपोर्टर इंद्रजीत बड़ागुढ़ा
जिला सिरसा

बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गाँव रोहन में जगसीर सिंह पुत्र बिल्लू सिंह ने बताया कि उनके गाँव में अति जरुरतमंद

गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी अपने खस्ता हाल मकानों की जगह नये मकान बनाने के लिए सहयोग राशि जारी न हो रही। जगसीर सिंह ने बताया कि सबंधित विभाग द्वारा सरपंच की सिफारिश पर अपने चहेतों जिनके पास मौके पर विशाल कोठी भी बनी हुई, को पीएम आवास योजना के तहत सर्वे लिस्ट में नाह के अनुसार राशि जारी कर भेदभाव अपनाने का काम किया गया है। जगसीर सिंह रोहन ने थक हार कर अब सीएम विंडो में बार बार
अपनी दरखास्तें लगा रखी है। उन्होंने सीएम विंडो में लगाई गई एप्लिकेशन में
हरियाणा के मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी से अपील करते हुए दरखास्त बराए किए जाने कार्यवाही बरखिलाफ सरपंच जगसीर सिंह निवासी रोहन जिला सिरसा द्वारा पंचायती मकान ना दिलाने के सम्दर्भ में सूचना बकायदा भेज भी रखी है। जगसीर सिंह ने बताया कि सीएम विंडो में दी गई दरखास्तों के अनुसार

उपरोक्त विषय के सन्दर्भ से सीएम साहब को लिखा है कि मैं जगसीर सिंह पुत्र बिल्लू सिंह निवासी गॉव रोहन तहसील कालांवाली जिला सिरसा का रहने वाला हूँ। और दिहाडी – मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पेट पालता हूँ। जोकि सरकार द्वारा गरीब परिवार जिनके घर कच्चे व मकानो की छते बांस की लगी हुई है उनको गरीबी सहायता के लिए पक्के मकान दिये है जोकि हमारे गाँव में कई परिवारो को पक्के मकान मिले है परन्तु मेरा मकान कच्चा है और मकान की छते भी बांस की लगी हुई है परन्तु पता नहीं क्यों पात्र होते हुए भी अभी तक पक्के मकान की सहायता नही मिली है जबकि गाँव में जिन परिवारों को मकान मिले है उनके लगभग मकान पक्के है और तो और सरपंच द्वारा अपने चेहतों को तो
विशाल दो मंजिल कोठी के बावजूद भी लाभ दिया जा रहा है। जिसमें
गाँव का सरपंच जगसीर सिंह उनके साथ मिलकर उनको मकान की सहायता दिलाई है जोकि उनके घर सभी मकान पक्के बने हुए है परन्तु मुझे अभी तक कोई सहायता नही दिलाई है जब मैं सरपंच के पास जाता हूँ तो सरपंच साहिब कहता है कि आपके बैंक खाते में एक हप्ते से पहले रूपये आ जाएगें और मैं बडागुढा ब्लाक में सैक्टरी के पास गया तो सैक्टरी साहिब ने बोला कि आपके खाते में एक हप्ते के अन्दर रूपये आ जाए कहकर टरका रहें हैं पता नहीं मैने उन्हें शायद इस सबंध में चाय पानी
हिस्सा पत्ती नहीं दी।जिसके बाद बार बार चक्कर काटकर 40 जून को सीएम विंडो में दरख्वास्त लगाई।
जगसीर सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से दरखास्तों में अपील करते हुए लिखा कि


श्रीमान जी मुझे तीन महीने हो चुके है सरपंच व ब्लाक मे जाते हुऐ परन्तु मेरे मकान के पैसे अभी तक नहीं आए है श्रीमान जी मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे जो सरकार द्वारा पक्का मकान दिया है उस मकान की सहायता मेरे खाते में डलवाई जाएं। ताकि मैं भी अपने कच्चे मकान की जगह पक्का मकान बना सकूँ।

आरोप निराधार,
पैसे सरकार ने खाते में डालने है, मुझे कोई ऐतराज नहीं,
सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह रोहन


इस सबंध में जब सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह रोहन से बात की तो उन्होंने प्रार्थी जगसीर सिंह के आरोप को निराधार बताया और कहा कि यदि वह मेरे पास आएगा तो मैं ब्लॉक बड़ागुढ़ा जाकर पता भी करवा कर सहायता कर सकता हूँ। सरपंच प्रतिनिधि ने
बताया कि प्रार्थी का मकान मंजूर तो हो गया है लेकिन पीछे से ही जब प्रार्थी के खाते में पैसे न आए तो उसमें मेरा तो कोई दोष नहीं,,इसके अलावा कुछ और प्रार्थी है उनके भी अभी तक पीछे से किसी कारण वंश पैसे नहीं आ रहे, पंचायत सेकेट्री
विकास को कह रखा है कि शीघ्र मकानों के पैसे डलवाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएं ताकि जरूरत मंद गरीब परिवार अपने अपने मकान बना सकें। ये सरकार की और से किस्त जारी होनी है जिसे न तो रोक सकता हूँ न ही समय से पहले पैसे खाते में डलवा सकता हूँ। मुझे कोई ऐतराज नही यदि किसी जरुरतमंद गरीब परिवार को मकान बनाने के लिए सरकार सहायता राशि प्रदान करती है। ऐसे ही लोग ग्राम पंचायत सरपंच पर आरोप लगाए तो उसका कोई समाधान नहीं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!