Advertisement

लड़की के नाम से फेसबुक पर दोस्‍ती व लड़की की आबाज में बातें कर रूपये ऐंठने के मामले का आरोन थाना पुलिस ने किया पर्दाफास

लड़की के नाम से फेसबुक पर दोस्‍ती व लड़की की आबाज में बातें कर रूपये ऐंठने के मामले का आरोन थाना पुलिस ने किया पर्दाफास

आरोन का ही दीपक प्रजापति इंदौर से कर रहा था फेसबुक चै‍टिंग

(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)

गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर सख्त कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मागदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया और उनकी टीम द्वारा आरोन के दो लोगों के साथ फेसबुक पर लड़की के नाम से दोस्‍ती कर उन्‍हें अपने जाल में फंसाकर उनसे रूपयों की डिमाण्‍ड किये जाने के मामले का शीघ्रता से पर्दाफास करते हुए प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं । उल्‍लेखनीय है कि आरोन के एक व्‍यक्ति के द्वारा दिनांक 12 जुलाई 2025 को आरोन थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि गत माह उसकी फेसबुक आईडी पर कोई रीना सोनी के नाम से फ्रेण्‍ड रिक्‍वेस्‍ट आई थी, जिसे उसने स्‍वीकार कर लिया और दोंनों के बीच मैसेन्‍जर पर चैटिंग होने लगी और फिर एक दूसरे ने अपने व्‍हाटसएप नंबर भी सेयर कर लिये, सामने उससे बात करने वाले की आवाज लड़की की थी, जिससे वह उसे लड़की मान रहा था । एक दिन उसने उसे बातों में फंसाकर उसकी अश्‍लील वीडियो ले ली और फिर उससे पैसों की डिमांड की, पैसे नहीं दिये तो उसकी अश्‍लील वीडियो आरोन के उसके कुछ दोस्‍तों को भेजकर अपमानित किया । इसी प्रकार उसी के एक रिस्‍तेदार को भी उस अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा फेसबुक पर फंसाकर उनकी भी अश्‍लील वीडियो ले ली और बदनाम करने का डर दिखाकर 50 हजार रूपये की मांग की, बदनामी के डर से उनके द्वारा 10 हजार रूपये उसे ट्रांसफर कर दिये इसके बाद भी वह पैसों की लगातार डिमाण्‍ड कर रहा है । जिस पर से आरोन थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 338/25 धारा 308(2) बीएनएस एवं आईटी एक्‍ट की धारा 67, 67(ए) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
उक्‍त प्रकरण के गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लिया और इस तरह से लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसों की डिमाण्‍ड करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी कर प्रकरण का जल्‍द से जल्‍द खुलाश किये जाने के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया अपनी टीम के साथ प्रकरण के अज्ञात आरोपी पतारसी में सक्रियता से जुट गये और इस हेतु तकनीकी टीम की मदद लेकर आरोपी की शीघ्र ही पहचान कर ली गई और जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपी के पीछे लगाई गई । आरोपी की तलाश में तकनी‍की विश्‍लेषण के आधार पर उसके इंदौर में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम आरोन पहुंची और जहां तकनी‍की विश्‍लेषण और सतत निगरानी के बाद अंतत: पुलिस द्वारा आरोपी दीपक उर्फ देवानंद प्रजापति उम्र 24 साल निवासी पठार मौहल्‍ला आरोन हाल पालदा नाका इंदौर को गिरफ्तार कर जिसके कब्‍जे से फरियादी से ऐंठे गये रूपयों में से 5000 रूपये नगद और बारदात में प्रयुक्‍त मोबाईल जप्‍त किया गया है ।
गुना पुलिस सभी जिले वासियों सेअपील करती है कि सोशल मीडिया पर प्राप्त अज्ञात व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट कदापि स्वीकार न करें साथ ही संदिग्ध संदेशों या पैसों की मांग किए जाने पर उसका सत्यापन अवश्य करें और कोई भी जानकारी संदेहास्पद लगने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ।
आरोन थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, सउनि जितेन्‍द्र शर्मा, सउनि राजेन्‍द्र यादव, प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा, प्रधान आरक्षक राममोहन दुवे, प्रधान आरक्षक जितेन्द पाल, प्रधान आरक्षक रविन्‍द्र रघुवंशी, आरक्षक राम दांगी, आरक्षक गौरव देवलिया एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव व आरक्षक अभय रघुवंशी की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है । -(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!