सत्यार्थ न्यूज़भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर सोंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा
पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति जयपुर के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में जिला स्तरीय पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा जिला कलेक्टर महोदय, जिला प्रमुख महोदया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भीलवाड़ा को विभिन्न मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष आशीष कुमार भट्ट, जिला महामंत्री प्रकाश वैष्णव द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय, पंचायतीराज मंत्री महोदय, मुख्य सचिव महोदय तथा शासन सचिव एवं आयुक्त महोदय पंचायतीराज विभाग के नाम से ज्ञापन दिया गया।
पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार भट्ट बताया कि पंचायती राज मंत्रालय कार्मिकों की विभिन मांगे काफी लंबे समय से लंबित है , तथा सरकार के समक्ष उन मांगों को पूरा करने के लिए समय समय पर सरकार एवं विभाग का ध्यानाकर्षण करवाया जा रहा है, परंतु उन मांगों का निराकरण अभी तक नहीं हुआ है अपितु वही दूसरी तरफ अन्य कतिपय संगठनों के द्वारा पंचायतीराज विभाग और कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के चयनित कार्मिकों के चयन को लेकर बिना तथ्यों ओर साक्ष्यों के उंगली उठाई जा रही है जो की निंदनीय है। इस तरह सरकार को बदनाम करने वाले कतिपय संगठनों की संघर्ष समिति के सदस्य कड़े शब्दों में निंदा करते है। तथा ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते है।

जिला महामंत्री प्रकाश वैष्णव ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में संपूर्ण राजस्थान के ब्लॉक स्तर पर बुधवार को ज्ञापन दिया गया । द्वितीय चरण में संपूर्ण राजस्थान के जिला मुख्यालय स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन दिए जाएंगे तथा फिर प्रदेश स्तर पर प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशन में आगे की रणनीति बनाकर संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा ।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामलाल सुथार एवं गोपाल सालवी एवं जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने मांग की है कि सरकार को हमारी विभिन्न मांगे जिनमें पदनाम परिवर्तन, कार्य विभाजन , अंतर जिला स्थानांतरण, नोशनल परिलाभ , पंचायतीराज भर्ती के शेष पदों पर नियुक्ति, ग्रामीण भत्तों सहित अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के साथ ही ऐसे अन्य संगठन जो विभाग को बदनाम करने में लगे है उनके नेतृत्व के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे। आज के ज्ञापन राधे श्याम अहीर प्रदेश प्रतिनिधि ,ब्लॉक अध्यक्ष जहाजपुर शिवदयाल, ब्लॉक अध्यक्ष सहाडा से शांतिलाल जी, ब्लॉक अध्यक्ष बिजोलिया श्री ओम प्रकाश, ब्लॉक अध्यक्ष सुवाना डालचंद ,रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष गुलाबचंद ,ब्लॉक अध्यक्ष बनेड़ा किशन लाल, ब्लॉक अध्यक्ष कोटड़ी सांवरमल तेली एवं सक्रिय साथी कमलेश सुवालका, रेखा ईनाणी ,अंबालाल जाट, नानालाल, रतनलाल जाट, रमेश मीणा जिले के समस्त साथी आदि मंत्रालयिक कर्मचारीयो ने भाग लिया।


















Leave a Reply