Advertisement

नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, कटनी में STF की बड़ी कार्रवाई

नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, कटनी में STF की बड़ी कार्रवाई*


सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता
*कटनी।* मध्य प्रदेश के कटनी जिले में नकली नोटों के गोरखधंधे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जबलपुर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत ग्राम बखड़ेरा में छापामार कार्रवाई कर एक नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 1 लाख 56 हजार रुपये के नकली नोट, हाईटेक उपकरण, प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर, स्कैनर, विशेष स्याही, और नकली नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाला विशेष कागज बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

*सात दिन की निगरानी के बाद कार्रवाई*
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बखड़ेरा गांव में 29 वर्षीय कृष्णा लोधी, पिता गुलाब सिंह, अपने ऑनलाइन सेंटर और गारमेंट्स की दुकान की आड़ में नकली नोट छापने का धंधा चला रहा था। वह 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट छापकर उनका वितरण कर रहा था। सूचना के आधार पर STF ने सात दिनों तक युवक की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। पुख्ता सबूत जुटाने के बाद बुधवार शाम को STF ने बखड़ेरा में दबिश देकर इस अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया।

*हाईटेक उपकरणों से चल रहा था गोरखधंधा*
छापेमारी के दौरान STF ने कृष्णा लोधी के ठिकाने से नकली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरण जब्त किए। इनमें प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर, विशेष स्याही, नोट काटने की ब्लेड, गोंद, नकली नोट छापने के लिए विशेष कागज, गाइडलाइन और नोट के डिजाइन वाली फाइलें शामिल हैं। बताया जाता है कि कृष्णा लोधी अपनी दुकान को ढाल बनाकर इस गैरकानूनी धंधे को अंजाम दे रहा था, ताकि लोगों की नजरों से बचा जा सके।

*जबलपुर और अन्य शहरों से जुड़े तार*
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इस नकली नोटों के नेटवर्क के तार जबलपुर सहित अन्य महानगरों से भी जुड़े हैं। आशंका है कि नकली नोटों की सप्लाई आसपास के जिलों और संभवतः अन्य राज्यों तक की जा रही थी। STF अब इस नेटवर्क की गहराई तक जांच कर रही है, ताकि इसके पीछे शामिल अन्य लोगों और इस धंधे के दायरे का पता लगाया जा सके।

*कार्रवाई में शामिल रहे ये अधिकारी*
इस कार्रवाई में STF की टीम का नेतृत्व TI निकिता शुक्ला ने किया। उनके साथ SI गणेश ठाकुर, एक उप-निरीक्षक और अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने पूरी सावधानी और रणनीति के तहत इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी कृष्णा लोधी को पूछताछ के लिए जबलपुर ले जाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। STF को उम्मीद है कि पूछताछ में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अहम खुलासे हो सकते हैं।

*STF SP का बयान*
जबलपुर/भोपाल STF के SP राजेश भदौरिया ने बताया, “हमारी टीम ने बखड़ेरा में दबिश देकर 1 लाख 56 हजार रुपये के नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन, और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। आरोपी कृष्णा लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम इस नेटवर्क की गहन जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये नकली नोट कहां-कहां सप्लाई किए जा रहे थे और यह धंधा कब से चल रहा था। गुरुवार को इस मामले में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।”

*क्षेत्र में सनसनी, आगे की जांच जारी*
इस कार्रवाई ने कटनी और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी मचा दी है। नकली नोटों का यह गोरखधंधा स्थानीय अर्थव्यवस्था और व्यापार पर गंभीर प्रभाव डाल सकता था। STF की इस कार्रवाई से नकली नोटों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है। जांच एजेंसी अब इस नेटवर्क के अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई है, और जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!