Advertisement

कटनी पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई: 46 फरियादियों की समस्याएं सुनीं, त्वरित निराकरण के निर्देश

कटनी पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई: 46 फरियादियों की समस्याएं सुनीं, त्वरित निराकरण के निर्देश

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता


कटनी, 22 जुलाई 2025: कटनी पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों ने एक मंच पर उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुना।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों ने जमीन विवाद, महिला उत्पीड़न, आपराधिक प्रकरणों में कार्रवाई और साइबर अपराध से संबंधित कुल 46 आवेदन प्रस्तुत किए। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच व समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का पारदर्शी और न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करना है। कटनी पुलिस जनता के हर मुद्दे पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह जनसुनवाई कार्यक्रम आम नागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करने का एक प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!