Advertisement

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं वन स्‍टॉप सेंटर समन्‍वय समिति की बैठक आयोजित

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं वन स्‍टॉप सेंटर समन्‍वय समिति की बैठक आयोजित

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता


🔳कटनी – कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला बाल कल्‍याण एवं संरक्षण समिति एवं वन स्‍टॉप सेंटर समन्‍वय समिति की बैठक का आयोजन कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष मे किया गया। इस बैठक में अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते द्वारा मिशन वात्‍सल्‍य अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं वन स्‍टॉप सेंटर के संचालन की समीक्षा की गई।

बैठक में अपर कलेक्‍टर श्रीमती परस्‍ते द्वारा पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की जाकर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिले मे कठिन परिस्थितियों एवं जोखिम ग्रस्‍त क्षेत्रो मे निवास कर रहे बच्‍चों के लिए बाल संरक्षण सेवाओं की मैपिंग की समीक्षा की गई। जिले मे स्‍पांसरशिप और संस्‍थागत देखभाल के कार्यक्रम के क्रियान्‍वयन, आकस्‍मिक परिस्थितियों मे प्राप्‍त होने वाले बच्‍चों को तत्‍काल संरक्षण प्रदान किये जाने उपयुक्‍त संस्‍था की उपलब्‍धता, बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम मे लिप्‍त बच्‍चों के चिन्‍हाकन एवं उनके पुनर्वास के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर संबंधित विभागो को आवश्‍यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में अपर कलेक्‍टर श्रीमती परस्‍ते द्वारा विधि विरूद्ध किशोर एवं देखरेख और संरक्षण की आवश्‍यकता वाले बालकों हेतु परामर्शदाता की उपलब्‍धता एवं लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत सपोर्ट पर्सन के पैनल गठन के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। साथ ही मिशन वात्‍सल्‍य अंतर्गत जिले मे संचालित बाल देख-रेख संस्‍थाओं मे निवासरत बच्‍चों के विद्यालय मे प्रवेश एवं स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण हेतु शिक्षा विभाग एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को निर्देशित किया गया।

बैठक में अपर कलेक्‍टर श्रीमती परस्‍ते द्वारा एनसीपीसीआर के घर पोर्टल की समीक्षा की गई एवं बाल कल्‍याण समिति एवं किशोर न्‍याय बोर्ड के कार्यो एवं संचालन का समुचित प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग को दिये गये।

बैठक में अपर कलेक्‍टर श्रीमती परस्‍ते ने वन स्‍टॉप सेंटर जिला कटनी के संचालन की समीक्षा कर महिला हेल्‍पलाइन 181 एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम अंतर्गत प्राप्‍त प्रकरणों के समय सीमा मे निराकरण एवं नियमित अनुवर्तन के निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान प्रतिभा पाण्‍डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, नीलेश दुबे आयुक्‍त नगर पालिक निगम, वनश्री कुर्वेती सहायक संचालक, डॉ. राज सिंह ठाकुर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, विमल चौरसिया जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग, अनुराग मोदी उपसंचालक सामाजिक न्‍याय, डॉ रूकमणि प्रताप सिंह उच्‍च शिक्षा, एस.एस. मरावी सहायक संचालक शिक्षा, रमाकांत लोधी श्रमविभाग, मनीष के सिंह योजना विभाग आदि की उपस्थिति रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!