Advertisement

अधिकारियों की उदासीनता के चलते हुआ जानलेवा हमला कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई आरोपियों पर कोई कार्यवाही

लोकेशन उज्जैन
रिपोर्टर नितिन पंड्या

अधिकारियों की उदासीनता के चलते हुआ जानलेवा हमला कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई आरोपियों पर कोई कार्यवाही

बड़नगर। बड़नगर रेस्ट हाउस पर चौकीदारों द्वारा आए दिन ड्यूटी पर शराब पीना और शराब पीने के लिए अपने साथियों को बुलाकर रेस्ट हाउस पर पार्टियां करने का विरोध पीडब्ल्यूडी के बड़े बाबू अतहर खान को भारी पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बड़नगर मे पदस्थ चौकीदार रमेश मालवीय व नीलकमल चौहान द्वारा ड्यूटी पर आए दिन शराब पीकर हंगामा करना आदि बातों को लेकर पीडब्ल्यूडी के सहायक ग्रेड 3 के बाबू अतहर खान द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी लिखित में शिकायत की थी अतर खान द्वारा उक्त कर्मचारियों की शिकायत वर्ष 2024 से लगातार बड़नगर से लेकर उज्जैन तक के वरिष्ठ अधिकारियों जिसमें रेस्ट हाउस बड़नगर इंचार्ज एवं उपयंत्री राजेंद्र कुमार मईड़ा, राजेश देशपांडे उपयंत्री, के पी एस राणा प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग भोपाल,योगेंद्र बाघोले मुख्य अभियंता संभागीय अधिकारी उज्जैन, कार्यपालन यंत्री उज्जैन गौतम अहिरवार


अधीक्षण यंत्री उज्जैन जीपी पटेल, अनुविभागीय अधिकारी उप संभाग बड़नगर साक्षी तंतवाय इन सभी को लिखित एवं मौखिक शिकायत एवं सूचना दी गई थी लेकिन इनके द्वारा आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा हैं किसी की जान भी चली जाए तब भी ये उदासीनता ही दिखाएंगे । अतहर खान द्वारा की गई शिकायतों का आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ और शिकायत का उल्टा असर यह हुआ कि 19 जुलाई की रात करीब 8.00 बजे पीडब्ल्यूडी के बड़े बाबू अतहर खान जो रेस्ट हाउस परिसर में टहल रहे थे तभी शराब के नशे में दूध चौकीदार रमेश मालवीय व नीलकमल चौहान ने अतर खान पर लाठी से पीछे से हमला कर दिया और पीट-पीट कर उन्हें घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट पीड़ित बड़े बाबू ने बड़नगर थाने पर दर्ज करवाई है अब देखना यह होगा कि पीडब्ल्यूडी के चौकीदारों द्वारा पीडब्ल्यूडी के बड़े बाबू के साथ शिकायत को लेकर की गई मारपीट में बडनगर से लेकर उज्जैन तक के वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान लेकर किस प्रकार की कार्यवाही करते हैं और आरोपी चौकीदारों पर प्रभावी व ठोस क्या कार्यवाही करते हैं कार्यवाही करते भी हैं या फिर कार्यवाही के नाम पर लीपा पोती की जाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!