Advertisement

24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: झाड़-फूंक करने वाले युवक ने की थी महिला की हत्या, लाखों का सोना लूटा, आरोपी गिरफ्तार

24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: झाड़-फूंक करने वाले युवक ने की थी महिला की हत्या, लाखों का सोना लूटा, आरोपी गिरफ्तार

हरिशंकर पाराशार सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

*कटनी।* ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज महिला हत्या कांड का ढीमरखेड़ा पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। हत्या के पीछे झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करने वाले एक युवक का हाथ था, जिसने पैसों के लेनदेन के विवाद में देशी कट्टे से गोली मारकर महिला की हत्या की और लाखों रुपये के सोने के जेवर लूटकर फरार हो गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे गए जेवरात और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।

*पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई*
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और बारीकी से जांच के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा निरीक्षक मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और परिजनों से पूछताछ के आधार पर 24 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा।

*ऐसे हुआ हत्या कांड का खुलासा*
17 जुलाई को ग्राम दशरमन निवासी नीतू जायसवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने सिर में गोली लगने से मौत की पुष्टि की। थाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 319/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान मृतका के मोबाइल और परिजनों से पूछताछ में पता चला कि नीतू जायसवाल अक्सर बीमार रहती थी और झाड़-फूंक में विश्वास करती थी। इसी सिलसिले में उसका संपर्क शैलेन्द्र उर्फ कल्लू पांडे (निवासी खितौला, सिहोरा, जिला जबलपुर) से था, जो उसके घर आकर झाड़-फूंक करता था।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शैलेन्द्र को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद उसने देशी कट्टे से नीतू जायसवाल की हत्या की और अलमारी से सोने के जेवर लूट लिए।

*लूटे गए जेवरात और हथियार बरामद*
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए जेवरात बरामद किए, जिनमें 1 सोने की चेन, 4 सोने के कंगन, 1 सोने का हार, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 सोने की अंगूठी और 1 वजनी सोने का बिस्कुट शामिल है। कुल जेवरात का वजन लगभग 120 ग्राम और अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई गई है। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

*पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*
इस सनसनीखेज हत्या कांड के खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद शाहिद, उपनिरीक्षक एमएल करण, विष्णुशंकर जायसवाल, जयचंद उइके, दीपक श्रीवास, अतुल शर्मा, धर्मवीर सिंह, पंकज सिंह, अजय धुर्वे, देवेंद्र अहिरवार, जागेश्वर कुंजाम, कमोद कोल सहित ढीमरखेड़ा थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*पुलिस की सतर्कता का परिचय*
इस त्वरित कार्रवाई से कटनी पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और कार्यकुशलता का परिचय दिया है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की इस उपलब्धि की सराहना की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!