Advertisement

दो खंभा बाईपास पर कार सवार युवकों पर फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में केंट थाना पुलिस ने फरार अंतिम आरोपी भी किया गिरफ्तार

दो खंभा बाईपास पर कार सवार युवकों पर फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में केंट थाना पुलिस ने फरार अंतिम आरोपी भी किया गिरफ्तार


पुलिस ने प्रकरण में कुल 06 आरोपी गिरफ्तार कर जेल पहुंचाये
(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण अपनी प्रमुख प्राथमिकता में रखकर अपराध एवं अपराधियों की निरंतर धरपकड के निर्देश दिए जा रहे हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारताम्‍य में सीएसपी गुना सुश्री प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा थाना अंतर्गत दो खंभा बाईपास के पास जानलेवा हमले के मामले में फरार अंतिम आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 25 अप्रेल 2025 को फरियादी प्रभजोत पुत्र अमरीक सिंह रंधावा उम्र 22 साल निवासी ग्राम इंदार जिला शिवपुरी हाल सिसोदिया कॉलोनी गुना द्वारा जिला चिकित्सालय में कैंट थाना पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक 24 अप्रेल 2025 को वह अपने अन्य दोस्तों के साथ शिवपुरी जिले के नरवर में एक बारात में गया था, जहां डीजे पर डांस के दौरान उसकी कुछ लोगों से धक्का मुक्की हो गई थी इसके बाद रात्रि में उसके अपने दोस्तों के साथ कार से वापस गुना आते समय गुना बाईपास पर दोखंभा के पास उनके पीछे से एक थार व एक स्कार्पियो गाडी आईं और एकदम से उनकी कार के आगे लगाकर उन्हें रोक लिया और उन गाडियों में सवार विकास पाटिल निवासी बलवंत नगर, दिव्यांशु शर्मा निवासी बलवंत नगर, शिवराज किरार निवासी ग्राम परवाह, शिवप्रताप किरार निवासी ग्राम परवाह एवं अन्य अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की नियत से उनकी कार पर कट्टे आदि से फायरिंग की गई जिससे उसकी पीठ में छर्रे लगने से चोट आई है । इस घटना की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के विरुद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 409/25 धारा 109, 126(2), 296, 191(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना आरोपीगण शिवराज किरार, शिवप्रताप किरार, अरविन्द कटारिया, विकाश पाटिल, दिव्‍यांशु शर्मा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो, एक थार व एक हैरियर गाड़ी सहित आरोपी विकाश पाटिल व दिव्‍यांशु शर्मा से अवैध 02 पिस्टल, 04 कट्टे एवं 02 जिंदा राऊन्ड जप्‍त किये जाकर पांचों आरोपियों को जेल भेजा चुका है । यहां उललेखनीय है कि प्रकरण में आरोपित विकाश पाटिल और दिव्‍यांशु शर्मा जिले में सक्रिय हथियार तस्‍कर गिरोह के सक्रिय सदस्‍य भी थे ।
प्रकरण में चिन्हित छठा आरोपी राजकुमार लोधा निवासी कुशमौदा गुना की पुलिस द्वारा निरंतर तलाश की गई एवं जिसकी गिरफ्तारी हेतु अपना मुखबिर तंत्र और विकसित कर मुखबिर जाल बिछाया गया एवं आरोपी की तलाश हेतु कड़ी से कड़ी मिलाकर सघन दविशें दी गईं । जिसके परिणामस्‍वरूप आज दिनांक 19 जुलाई के दोपहर में मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर केंट थाना पुलिस द्वारा त्‍वरित व प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरण में घटना दिनांक से फरार आरोपी राजकुमार उर्फ राजा पुत्र हीरालाल लोधा उम्र 25 साल निवासी कुशमौदा गुना को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
इस प्रकार प्रकरण में केंट थाना प्रुलिस द्वारा प्रकरण की गहन विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सक्रियता से कार्यवाही करते प्रकरण के सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक चंचल तिवारी, प्रधान आरक्षक दीपेन्‍द्र परिहार, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक नवदीप अग्रवाल, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक देवेन्‍द्र रघुवंशी एवं आरक्षक राजीव सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । (मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!