सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
सैयद फैज अली बाबा का 57 उर्स मनाया मांगी अमन चैन की दुआ
भीलवाड़ा

काछोला के निकट अमरगढ़ कस्बे में सैयद फैज अली शाह का 57 वां उर्स मंगलवार को मनाया गया।
इस अवसर पर बाहर से आए हुए जायरीनों ने दरगाह पर चादर पेश की और देश में अमन चैन खुशहाली की दुआएं की।
उर्स के मौके पर दूर-दूर से आए हुए अकीदतमंद दरगाह पर हाजिरी देने पहुंचे। जुलूस में बीगोद से आए मयूर बैंड ने सूफी कव्वालियां एवं कौमी एकता के तराने पेश किये। जुलूस मुख्य बाजार से होता हुआ फैज अली बाबा की दरगाह पर पहुंचा। फैज अली शाह का उर्स कौमी एकता की मिसाल है जिसमें सभी वर्ग, जाति, धर्म के लोग यहां पर पहुंचते हैं और अपनी मुरादे पाते हैं।
जुलूस के दौरान शकरगढ़ थाना पुलिस प्रभारी हेमराज मीणा मय पुलिस जाब्ता के उपस्थित रहे। कमेटी द्वारा थाना अधिकारी का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।

उर्स के मौके पर दौसा के सूफी डॉक्टर अब्दुल लतीफ शाह, सूफी सलीम मोहम्मद बागवान, मौलाना शाह आलम, कमेटी सदर सत्तार बिसायती, फैज मोहम्मद, मोहम्मद शरीफ बिसायती,फिरोज बागवान, महबूब बागवान एवं कोटा, जयपुर भीलवाड़ा, काछोला, खजूरी से आए हुए जायरीन उपस्थित थे।
शाम को बाद नमाज ईशा के कव्वाली का प्रोग्राम शुरू हुआ जिसमें बेगूं से आए कव्वाल अनवर भाई और पार्टी तथा चित्तौड़गढ़ से आए सोहेल वसीम साबरी ने अपने कलाम पेश किये।


















Leave a Reply