बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचौर के देवरा ग्राम रेलवे स्टेशन श्याम गुप्ता के घर के पास एक अज्ञात व्यक्ति कि रेल गाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत
संवाददाता – विद्या साहू

सिंगरौली – सूत्रों के हवाले से खबर जैसे ही यहां से सुबह निकली थी ट्रेन तो लगातार तेज हॉर्न बजा रहा था ड्राइवर 6:00 बजे के आसपास कि बताई जा रही है।घटना, टीएच डी सी अमिलिया कोल माइन का पास में चल रहा है कार्य, हो सकता है स्थानीय मजदूर वही आशंका जताई जा रही है दो दिन से सरई थाना अंतर्गत एक साहू युवक है लापता जांच के बाद होगा खुलासा स्थानीय बरगवां, थाना प्रभारी राकेश राका साहू को दी है लोगों ने सूचना ,


















Leave a Reply