खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान
सवाई माधोपुर:जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर:बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुई। ज़िला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल (सीएम हेल्पलाइन 181) पर प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध, संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अनिवार्य है। किसी भी विभाग की संतुष्टि दर 75 प्रतिशत से नीचे नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई के सभी प्रकरणों का 7 दिवस में निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया तथा कहा कि परिवादकर्ता से संवाद कर समाधान की पुष्टि की जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविरों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करते हुए लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ें।
बिजली, पानी, चिकित्सा सहित मूल सेवाओं की त्वरित आपूर्ति पर विशेष ज़ोर :- बिजली आपूर्ति से जुड़े मामलों में त्वरित समाधान हेतु विद्युत विभाग को टोल फ्री नंबर 18001806507 एवं स्थानीय कन्ट्रोल रूम नंबर 07462-224112 / 9413383132 पर प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। बैठक में संभावित भारी वर्षा के दृष्टिगत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों की संभावनाओं को देखते हुए सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों, प्राथमिक उपचार तथा जागरूकता सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमें सतत निगरानी रखें एवं लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित करें। जिला कलक्टर ने बीमारी प्रवृत्ति पर विश्लेषण करने एवं टीबी उन्मूलन पर विशेष बल देते हुए ज़िला अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी-आईपीडी डेटा का विश्लेषण कर प्रमुख बीमारियों की पहचान और नियंत्रण हेतु नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ज़िले को टीबी मुक्त बनाने के लिए नार्ट टेस्ट की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।
जलभराव स्थलों पर चैतावनी बोर्ड एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं करने के निर्देश :-* लालसोट-दौसा मेगा हाईवे के अजनोटी क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर रिडकोर, डब्ल्यूआरडी एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। सभी रपटों पर दो दिन के भीतर खतरे के संकेतक साइनबोर्ड लगाने, अधिक जल प्रवाह की स्थिति में बैरिकेडिंग एवं आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। पुलियाओं एवं सड़कों पर बने गड्ढों की तत्काल मरम्मत हेतु पीडब्ल्यूडी, एनएच सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गंगापुर सिटी में सालोदा मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नगर निकाय क्षेत्रों में नियमित सफाई सुनिश्चित करने हेतु नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए गए। वहीं, बामनवास क्षेत्र के खराब हैंडपंपों की मरम्मत तुरंत करवाने के निर्देश भी दिए।
वित्तीय समावेशन अभियान को लेकर निर्देश :- उन्होंने 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा अभियान को प्रभावी बनाने हेतु एकीकृत शिविर मॉडल को अपनाने के निर्देश दिए । बैंक, बीमा व पेंशन सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने हेतु शिविरों का आयोजन व डोर-टू-डोर सेवा देने पर ज़ोर दिया।
हरियालो राजस्थान अभियान में व्यापक पौधारोपण पर बल :- बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान की विभागवार समीक्षा करते हुए ज़िला कलक्टर ने सभी विभागों को अधिकतम पौधारोपण सुनिश्चित करने, उनकी उचित देखभाल करने तथा ‘हरियालो राजस्थान ऐप’ पर जियो टैगिंग के निर्देश दिए। उप वन संरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिले के 10 नर्सरियों में 15.38 लाख छायादार, फलदार सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए गए। उन्होंने बताया कि सभी विभाग एवं आमजन नर्सरींयों पर पहुंचकर एवं विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए लिंक https://aaranyak.forest.rajasthan.gov.in/CitizenPurchase/CitizenPlantPurchase?UserTypeId=1 के माध्यम से भी नर्सरियों से ऑनलाईन पौधे आरक्षित कर खरीदे जा सकते है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, एसडीएम अनूप सिंह एवं बृजेन्द्र मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी बीएस मीना, विद्युत विभाग के बीएल मीना, जिला रसद अधिकारी रामभजन मीना सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
















Leave a Reply