संजय शर्मा बने ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ रायसेन के जिलाध्यक्ष, रिमझिम बारिश में बधाइयों का लगता तांता
बरेली रायसेन मध्य प्रदेश
संवाददाता तखत सिंह परिहार
अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ की जिला इकाई में नई ऊर्जा का संचार
प्रदेशाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं प्रदेश के बरिष्ठ पत्रकार दीपक कांकर का आभार जताया
रायसेन जिले के पत्रकारिता जगत में एक नई ऊर्जा का संचार करते हुए अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ ने जिले के वरिष्ठ एवं संघर्षशील पत्रकार संजय शर्मा को रायसेन जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। यह नियुक्ति संगठन के मध्यप्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं जिले के पत्रकारों के प्रेरणास्रोत, मार्गदर्शक दीपक कांकर ‘दादा’ के कुशल नेतृत्व में हुई।
इस नियुक्ति पर सम्पूर्ण रायसेन जिले के पत्रकार जगत सहित सामाजिक-जनमानस में हर्ष है। पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय, बेबाक और निर्भीक लेखनी के लिए जाने जाने वाले बरेली के संजय शर्मा को शुभकामनाएँ और बधाइयों का तांता लग गया है। इस अवसर पर रायसेन जिले की ओर से प्रदेशाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं दीपक कांकर के प्रति नवनियुक्त रायसेन जिलाध्यक्ष संजय शर्मा सहित पत्रकारों ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। जिले के बरिष्ठ पत्रकार दीपक कांकरजी, विजय राठौर, अनिल सक्सेना, बफी पटेल आदि सहित जिले भर के पत्रकारों ने संजय शर्मा को बधाई दी है।
बरेली के जनों द्वारा दी शुभकामनाएं।
आज बरेली के विश्रामगृह में नगर के वरिष्ठ जन एवं पत्रकारों द्वारा बाइस आँफ मीडिया के नवनीत जिला अध्यक्ष संजय शर्मा को बधाइयां दी गई इस नियुक्ति के लिए सभी ने उनको आने वाले भविष्य में और उन्नति करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की फूलमाला श्रीफल और साल भेटकर नव नियुक्त रायसेन जिला अध्यक्ष को बधाइयां दी गई इस अबसर पर संजय शर्मा द्वारा पौधरोपनकर खुशी जाहिर की गई एवं सभी का आभार व्यक्त किया
यह कहा, संजय शर्मा ने-
वॉइस ऑफ मीडिया के प्रति कृतज्ञ हूँ, पत्रकारों और पत्रकारिता के लिए सदा समर्पित रहूंगा
रायसेन जिले के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि”वॉइस ऑफ मीडिया” एक वैश्विक पत्रकार संगठन है, जो पत्रकारों और पत्रकारिता के लिए विश्वभर में उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। ऐसे वैश्विक संगठन से जुड़ना गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं संगठन की परंपरा के तहत रायसेन जिले के पत्रकारों और पत्रकारिता के लिए सदैव समर्पित रहूंगा।
यह रहे उपस्थित
पत्रकार महेश बिदुआ प्रदीप धाकड़ महेश वर्मा सत्यनारायण रघुबंशी कमल याज्ञबलिकय अंकित तिवारी अखिल खरे निगार भाई आर्षद मसूद राकेश सोनी मंगल चौधरी
वरिष्ठ नागरिक गोपाल स्वरूप ठाकुर हरि चरण वारीबा नागेंद्र लोधी योग प्रचारक विधायक प्रतिनिधि राजेश साहू भाजपा नेता पवन दुबे कुश्ती कोच दिनेश सोनी अभिनव धाकड़ पहलवान रेबा शंकर शर्मा उमेश राजोरिया कमल किशोर शर्मा ओम प्रकाश उपाध्याय लक्ष्मी रैकवार महेंद्र सोनी आदि सम्मिलित हुए