सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कस्बे से सोमवार शाम को बाबा अमरनाथ के पावन दर्शन के लिए बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ अमरनाथ यात्रा पर संघ रवाना हुआ । श्याम तिवाड़ी के नेतृत्व में अमरनाथ की 10वीं यात्रा रवाना हुई। जो कल सुबह जम्मू पहुंचेगा, और वहां से पहलगांव होते हुए पैदल यात्रा प्रारंभ होगी। संघ में श्रीडूंगरगढ़ से पंडित विष्णुदत्त शास्त्री रोहित बोहरा, रामावतार मोट आईदान पारीक,महेंद्र पुरोहित ओमप्रकाश तिवाड़ी मधुसूदन पन्नीवाल,राम पुरोहित सहित महिला शक्ति शामिल हुई। इस दौरान यात्रियों के परिजनों ने मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।