सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई ।
बैठक में
1 आय व्यय का अनुमोदन – संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने 2.75 करोड़ की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसका अवलोकन कर सर्व सम्मति से अनुमोदन किया । दानदाताओं के सहयोग से निर्मित कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की,जिसकी समीक्षा की गई।
2 आर्थिक सहयोग की घोषणा- स्व तेजाराम पुनियाँ कितासर की स्मृति में भंवरलाल पुनियाँ ने 1.01लाख रुपए के आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
3 केशराराम कड़वासरा लाखनसर एवं रामनिवास जाखड़ धर्मास ने 11- 11 हजार रुपये का सहयोग कर संस्था की सदस्यता ली ।
4 बैठक में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की संस्था में भागीदारी हेतु 11 हजार रुपये न्यूनतम राशी से अधिकाधिक मेम्बर बनाने की रुप रेखा तैयार की गई।
5 बैठक में समाज की शिक्षा व्यवस्था एवं नव निर्मित बालिका छात्रावास भवन के उद्घाटन पर चर्चा की गई। बैठक में स्व श्रीमती तीजा देवी धर्मपत्नी डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा बीकानेर की स्मृति में निर्मित कमरा निर्माण की राशी डॉ विवेक माचरा ने एवं बी आर सी ग्रुप बाना के शिवलाल बाना ने निर्मित कमरे की राशी छात्रावास मैनेजमेंट को सौंपी।
बैठक में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज की सुदृढ़ शिक्षा हेतु भौतिक रुप से आधुनिक सुविधाओं के साथ मजबुत आधारशिला तैयार की है,जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सतत भागीदारी आवश्यक है। बालिका शिक्षा की सुदृढ़ता हेतु हमारी टीम सतत प्रयत्नशील है।
बैठक में श्रवणराम जाखड़,तुलछीराम गोदारा लक्ष्मणराम खिलेरी दयानन्द सारण,नेताराम गोदारा,मास्टर प्रभूराम बाना डॉ विवेक माचरा शंकरलाल जाखड़,भंवरलाल पुनियाँ,रेवंतराम चौधरी केशराराम कड़वासरा,भंवरलाल खिलेरी,पटवारी हरिराम सारण,शिवलाल बाना,प्यारेलाल बाना,दीपाराम खिलेरी तोलाराम सिहाग,डूंगरराम गोदारा,सहिराम सायच,रामलाल जाखड़,हंसराज गोदारा,रामेश्वरलाल सारण,ओमप्रकाश सारण गोपालराम गोदारा धर्मवीरसिंह,पोकरराम नेण,हरलाल भाम्भू श्यामसिंह सारण,हरिराम पुनियाँ आदि उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।