सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.बीकानेर में इस जगह कंटीले तार से किशोर का गला कटा,हालत गंभीर
देशनोक थाना इलाके में रविवार को खेत में खेलते समय एक युवक कंटीले तारों में उलझ गया, जिससे उसका गला कट गया। उसकी हालत चिंताजनक है। जानकारी के अनुसार देशनोक निवासी 12 वर्षीय सुल्तान खेत में बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह खेत की कंटीली तारों में उलझ कर गिर गया। तारों पर गर्दन अटक गई, जिससे उसकी गर्दन पर गंभीर घाव हो गया। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां उसके गले पर 18 टांके लगाए गए। सुल्तान की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
2.सड़क हादसा: बोलेरो और बस की भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत
जिले के नापासर थाना क्षेत्र में गुसाईंसर के पास हुए सड़क हादसे में बोलेरो और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार को हुआ जब चूरू जिले के बरजांगसर निवासी जगदीश प्रसाद और हीराराम बोलेरो गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
3. बस स्टैंड पर पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, बस का कर रहा था इंतजार
बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे युवक को पिकअप द्वारा टक्कर मारने और युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के राणीसर बस स्टैंड की है। इस सम्बंध में शंकरलाल जाट ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके चाचा का बेटा शिवरतन बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पिकअप ने उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई घायल हो गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.खाने में नमक समझ मिलाई चूहे मारने की दवा, इलाज के दौरान हुई मौत
राजस्थान के चूरू के कृष्ण मृग अभयारण्य में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कार्यरत वनकर्मी बन्नेसिंह ने गलती से भोजन में नमक की जगह चूहे मारने की दवा मिला ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घटना के बाद बन्नेसिंह को गंभीर अवस्था में छापर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे सुजानगढ़ और फिर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।छापर थाने के एएसआई धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मृतक के पुत्र रमेश की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।